रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्य के चलते छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया है और कुछ के रूट बदले हैं। रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर समेत कई जिलों के यात्रियों पर असर पड़ेगा। पूरी लिस्ट यहां पढ़ें।

कैंसिल की गई ट्रेनें (Img Source: google)
Chhattisgarh: देशभर में करोड़ों लोग रोजाना रेल यात्रा पर निर्भर रहते हैं। लंबी दूरी हो या रोजमर्रा का सफर, ट्रेन को सबसे भरोसेमंद और किफायती साधन माना जाता है। ऐसे में जब किसी ट्रेन का संचालन रद्द किया जाता है या उसका रूट बदला जाता है, तो यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
इस फैसले का सबसे ज्यादा असर रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव से यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अलग-अलग ज़ोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और ट्रैक से जुड़े कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों के संचालन पर अस्थायी असर पड़ा है।
रेलवे का कहना है कि यह काम भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिहाज से जरूरी है। हालांकि, फिलहाल यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करना पड़ सकता है। ऐसे में यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर जांचने की सलाह दी गई है।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी:
रेलवे ने यह भी बताया है कि ट्रेन नंबर 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस 27 जनवरी, 3, 10 और 13 फरवरी को बदले हुए रूट से चलाई जाएगी। यह ट्रेन काचीगुडा, निजामाबाद जंक्शन, मुदखेड़ जंक्शन, पिंपल खुटी, नागपुर, दुर्ग और बिलासपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति IRCTC वेबसाइट, रेलवे ऐप या नजदीकी स्टेशन से जरूर कन्फर्म कर लें। जिन यात्रियों की ट्रेन रद्द हो गई है, वे टिकट रिफंड या वैकल्पिक ट्रेन की व्यवस्था समय रहते कर सकते हैं। पहले से जानकारी मिलने पर न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि अनावश्यक तनाव से भी राहत मिलेगी।
No related posts found.