Stocks to Watch Today: गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन ओपनिंग के संकेत, इन शेयरों में दिख सकती है तेज हलचल

गिफ्ट निफ्टी से शेयर बाजार में ग्रीन ओपनिंग के संकेत हैं। आज बैंकिंग, ऑटो, फार्मा और PSU शेयरों में नतीजों, सेल्स और ऑर्डर्स के चलते तेज हलचल देखने को मिल सकती है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 January 2026, 10:08 AM IST

New Delhi: एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रहने के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन ओपनिंग का इशारा मिल रहा है। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर मामूली कमजोरी के साथ 85,188.60 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 हल्की बढ़त के साथ 26,146.55 के स्तर पर बंद हुआ। आज कॉरपोरेट अपडेट्स, बिक्री के आंकड़े, तिमाही बिजनेस अपडेट और डील्स के चलते कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।

आज किन शेयरों पर रहेगी खास नजर

Corona Remedies

कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली है। नतीजों से पहले शेयर में उतार-चढ़ाव संभव है।

Punjab & Sind Bank (Q3 अपडेट)

दिसंबर तिमाही में बैंक का कुल बिजनेस 11.84% बढ़कर ₹2.49 लाख करोड़ पहुंचा। डिपॉजिट्स 9.27% और ग्रॉस एडवांसेज 15.25% की बढ़त के साथ मजबूत रहे।

South Indian Bank (Q3 अपडेट)

ग्रॉस एडवांसेज 11.27% बढ़कर ₹96,765 करोड़ रहे। CASA में 14.65% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे CASA रेश्यो बेहतर हुआ है।

Indian Bank (Q3 अपडेट)

कुल बिजनेस 13.4% की सालाना बढ़त के साथ ₹14.30 लाख करोड़ तक पहुंच गया। डिपॉजिट्स और लोन दोनों में मजबूत ग्रोथ दिखी है।

Hyundai Motor India (दिसंबर सेल्स)

कुल बिक्री 6.6% बढ़कर 58,702 यूनिट्स रही। एक्सपोर्ट्स में 26.5% की तेज बढ़त दर्ज हुई।

Hero MotoCorp (दिसंबर सेल्स)

कुल बिक्री में 40% की जबरदस्त बढ़त रही। घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

TVS Motor Company (दिसंबर सेल्स)

कुल बिक्री 50% उछलकर 4.81 लाख यूनिट्स पहुंची। इलेक्ट्रिक और तिपहिया सेगमेंट में खास मजबूती दिखी।

RailTel Corporation of India

असम हेल्थ इंफ्रा डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट सोसायटी से ₹56.71 करोड़ का HMIS प्रोजेक्ट मिला है।

Share Market Today: हफ्ते की शुरुआत लाल निशान पर, सेंसेक्स-निफ्टी फिसले; जानिए टॉप गेनर-लूजर की पूरी रिपोर्ट

Aurobindo Pharma

कंपनी की सब्सिडियरी ने ₹325 करोड़ में खंडेलवाल लैबोरेटरीज के नॉन-ऑन्कोलॉजी बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।

REC

कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नरेंद्र कुमार मौर्य 1 जनवरी से सेवानिवृत्त हो गए हैं।

Time Technoplast

कंप्रेस्ड गैस एप्लिकेशंस के लिए हाई-प्रेशर कंपोजिट सिलिंडर के निर्माण और सप्लाई की मंजूरी मिली है।

Vodafone Idea

गुजरात में टैक्स से जुड़े मामले में ₹637.9 करोड़ की डिमांड और पेनल्टी मिली है। कंपनी अपील करने की तैयारी में है।

Share Market Updates: खुलते ही बाजार की चाल ने बढ़ाई निवेशकों की उलझन, क्या कुछ बड़ा आने वाला है?

अन्य अहम अपडेट

  • बल्क डील: KV Toys India में रॉयल अल्फा और व्हार्टन अपॉर्चुनिटीज फंड की खरीदारी।
  • एक्स-डेट: Alps Industries, CWD, Magnanimous Trade & Finance, Pro Fin Capital Services और MCX से जुड़े कॉरपोरेट एक्शन।
  • F&O बैन: आज SAIL में नई F&O पोजिशन नहीं ली जा सकेगी।

निवेशकों के लिए संकेत

आज बाजार में चुनिंदा शेयरों में तेज मूवमेंट देखने को मिल सकता है। नतीजों, सेल्स डेटा और ऑर्डर फ्लो पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 January 2026, 10:08 AM IST