गिफ्ट निफ्टी से शेयर बाजार में ग्रीन ओपनिंग के संकेत हैं। आज बैंकिंग, ऑटो, फार्मा और PSU शेयरों में नतीजों, सेल्स और ऑर्डर्स के चलते तेज हलचल देखने को मिल सकती है।

शेयरों में तेज मूवमेंट (img source: google)
New Delhi: एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रहने के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन ओपनिंग का इशारा मिल रहा है। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर मामूली कमजोरी के साथ 85,188.60 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 हल्की बढ़त के साथ 26,146.55 के स्तर पर बंद हुआ। आज कॉरपोरेट अपडेट्स, बिक्री के आंकड़े, तिमाही बिजनेस अपडेट और डील्स के चलते कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली है। नतीजों से पहले शेयर में उतार-चढ़ाव संभव है।
दिसंबर तिमाही में बैंक का कुल बिजनेस 11.84% बढ़कर ₹2.49 लाख करोड़ पहुंचा। डिपॉजिट्स 9.27% और ग्रॉस एडवांसेज 15.25% की बढ़त के साथ मजबूत रहे।
ग्रॉस एडवांसेज 11.27% बढ़कर ₹96,765 करोड़ रहे। CASA में 14.65% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे CASA रेश्यो बेहतर हुआ है।
कुल बिजनेस 13.4% की सालाना बढ़त के साथ ₹14.30 लाख करोड़ तक पहुंच गया। डिपॉजिट्स और लोन दोनों में मजबूत ग्रोथ दिखी है।
कुल बिक्री 6.6% बढ़कर 58,702 यूनिट्स रही। एक्सपोर्ट्स में 26.5% की तेज बढ़त दर्ज हुई।
कुल बिक्री में 40% की जबरदस्त बढ़त रही। घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
कुल बिक्री 50% उछलकर 4.81 लाख यूनिट्स पहुंची। इलेक्ट्रिक और तिपहिया सेगमेंट में खास मजबूती दिखी।
असम हेल्थ इंफ्रा डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट सोसायटी से ₹56.71 करोड़ का HMIS प्रोजेक्ट मिला है।
कंपनी की सब्सिडियरी ने ₹325 करोड़ में खंडेलवाल लैबोरेटरीज के नॉन-ऑन्कोलॉजी बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।
कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नरेंद्र कुमार मौर्य 1 जनवरी से सेवानिवृत्त हो गए हैं।
कंप्रेस्ड गैस एप्लिकेशंस के लिए हाई-प्रेशर कंपोजिट सिलिंडर के निर्माण और सप्लाई की मंजूरी मिली है।
गुजरात में टैक्स से जुड़े मामले में ₹637.9 करोड़ की डिमांड और पेनल्टी मिली है। कंपनी अपील करने की तैयारी में है।
Share Market Updates: खुलते ही बाजार की चाल ने बढ़ाई निवेशकों की उलझन, क्या कुछ बड़ा आने वाला है?
आज बाजार में चुनिंदा शेयरों में तेज मूवमेंट देखने को मिल सकता है। नतीजों, सेल्स डेटा और ऑर्डर फ्लो पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।