Stock Market: गणेश चतुर्थी पर नहीं होगी कोई ट्रेडिंग? जानिए किन शहरों में बैंकिंग सेवाएं भी होंगी प्रभावित

गणेश चतुर्थी के अवसर पर 27 अगस्त को शेयर बाजार में अवकाश रहेगा। बीएसई और एनएसई दोनों बंद रहेंगे, जिससे निवेशक उस दिन कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे। वहीं, कुछ शहरों में बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 26 August 2025, 7:36 PM IST

New Delhi: गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर इस साल 27 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में अवकाश रहेगा। अगर आप ट्रेडिंग या निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आमतौर पर शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुले रहते हैं, लेकिन इस सप्ताह सिर्फ चार दिन ही कारोबार होगा।

27 अगस्त को नहीं होगी कोई ट्रेडिंग

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों ही 27 अगस्त को बंद रहेंगे। इस दिन न तो निवेशक शेयर खरीद सकेंगे, न ही बेच सकेंगे। दरअसल, यह एक राष्ट्रीय अवकाश नहीं है, लेकिन गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में बड़े स्तर पर मनाई जाती है, जिसके कारण मुंबई स्थित एक्सचेंज बंद रहते हैं।

Stock Market Close: सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद, ऑटो-बैंकिंग शेयरों में उछाल; जानें कल कैसा रहेगा बाजार का रुख

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि इस अवकाश का असर सिर्फ घरेलू बाजारों पर होगा। विदेशी शेयर बाजार इस दिन सामान्य रूप से खुले रहेंगे। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में होने वाली हलचल का असर 28 अगस्त को भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है।

किन शहरों में बैंक रहेंगे बंद?

शेयर बाजार के साथ-साथ कुछ राज्यों में बैंकों में भी छुट्टी घोषित की गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, पणजी, विजयवाड़ा और हैदराबाद में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। इन जगहों पर नकद लेन-देन, चेक क्लियरेंस, लोन प्रोसेसिंग और जमा-निकासी जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI सामान्य रूप से काम करती रहेंगी।

कुछ राज्यों में बैंकों में भी छुट्टी घोषित

आने वाले दिनों में बाजार की छुट्टियां

इससे पहले 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के दिन भी शेयर बाजार बंद रहा था। आने वाले समय में 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 21 और 22 अक्टूबर (दिवाली) को भी बाजारों में अवकाश रहेगा। दिवाली के दिन परंपरा के अनुसार एक घंटे के लिए ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ होती है, जिसका समय स्टॉक एक्सचेंज द्वारा पूर्व में घोषित किया जाता है।

Stock Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, IT शेयरों ने दिखाया दम; Infosys से TCS तक सभी के शेयर चमके

इसके अलावा 5 नवंबर (प्रकाश गुरुपर्ब) और 25 दिसंबर (क्रिसमस डे) को भी बाजार बंद रहेंगे।

निवेशकों के लिए सलाह

निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे छुट्टियों की जानकारी के अनुसार अपने निवेश की योजना बनाएं। साथ ही, मार्केट से जुड़े फैसले लेने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें। बाजार में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक है और निवेश जोखिमों के अधीन होता है। किसी प्रकार के निवेश से पहले विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें डाइनामाइट न्यूज़ किसी प्राकार का सलाह नहीं देता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 August 2025, 7:36 PM IST