बीते हफ्ते शेयर बाजार सुस्त रहा, सेंसेक्स गिरा और निफ्टी मामूली बढ़ा। इसके बावजूद SBI, Infosys और ICICI बैंक के मार्केट कैप में 75,855 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई। वहीं रिलायंस, HDFC बैंक और TCS को भारी नुकसान हुआ। जानिए टॉप-10 कंपनियों का पूरा हाल।

बीते हफ्ते शेयर बाजार सुस्त (Img source: Google)
New Delhi: बीते हफ्ते शेयर बाजार में कारोबार काफी सुस्त नजर आया। वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के बीच BSE सेंसेक्स में 5.89 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि NSE निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 11.05 अंक ऊपर बंद हुआ। हालांकि कमजोर बाजार के बावजूद, देश की टॉप-10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से तीन कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निवेशकों को बड़ा फायदा दिया। इन तीन कंपनियों के कुल मार्केट वैल्यूएशन में 75,855.43 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और Infosys सबसे आगे रहे।
बीते सप्ताह टॉप-10 कंपनियों में से ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), Infosys ने सबसे ज्यादा फायदा कमाया। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इन सात कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 75,549.89 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। दिलचस्प बात यह रही कि इन सात कंपनियों का कुल नुकसान, तीन कंपनियों की कमाई से भी कम रहा।
बीते हफ्ते SBI निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरा। बैंक का मार्केट कैप 39,045.51 करोड़ रुपये बढ़कर 9,62,107.27 करोड़ रुपये हो गया। इसी के साथ SBI टॉप-10 कंपनियों में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई।
Share Market Today: शेयर बाजार लाल, जानें क्या है सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के कारण
आईटी दिग्गज Infosys का मार्केट कैप 31,014.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,01,889.59 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं ICICI बैंक ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और इसका मार्केट वैल्यूएशन 5,795.33 करोड़ रुपये बढ़कर 10,09,470.28 करोड़ रुपये हो गया।
दूसरी ओर, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Reliance Industries को बीते हफ्ते 23,952.48 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसके बाद कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन घटकर 19,72,493.21 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि गिरावट के बावजूद, रिलायंस अब भी भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी हुई है।
Share Market Today: 13 जनवरी को इन शेयरों पर रहेगी नजर, TCS और HCL Tech के नतीजों से बाजार में हलचल
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में फिलहाल उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। हालांकि बैंकिंग और आईटी शेयरों में चुनिंदा खरीदारी से यह साफ है कि निवेशक मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों पर भरोसा जता रहे हैं।