Gold Price Today: जियो-पॉलिटिकल टेंशन में सोना-चांदी की चमक तेज, लगातार दूसरे दिन भाव उछले

जियो-पॉलिटिकल तनाव के बीच भारत में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई है। दिल्ली में 24 और 22 कैरेट गोल्ड महंगा हुआ, जबकि चांदी दो दिनों में 7100 रुपये प्रति किलो चढ़ी। चेन्नई में चांदी सबसे महंगी रही।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 January 2026, 9:59 AM IST

New Delhi: वैश्विक स्तर पर बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के बीच सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। एक दिन की स्थिरता के बाद सोना फिर महंगा हुआ है, वहीं चांदी ने भी निवेशकों को चौंकाते हुए ऊंची छलांग लगाई हैबाजार विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितता और डॉलर में उतार-चढ़ाव का सीधा असर कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ रहा है।

दिल्ली में गोल्ड हुआ महंगा

राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 10 रुपये बढ़कर 1,38,380 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं 22 कैरेट सोना भी 10 रुपये की बढ़त के साथ 1,26,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बीते दो दिनों में 24 कैरेट गोल्ड के भाव कुल 2410 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड के भाव 2210 रुपये तक बढ़ चुके हैं। यह तेजी उन निवेशकों के लिए अहम मानी जा रही है जो सोने को सुरक्षित विकल्प के रूप में देखते हैं।

10 बड़े शहरों में गोल्ड के ताजा रेट

देश के प्रमुख महानगरों में भी सोने की कीमतें लगभग एक समान रहीं। दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में 24 कैरेट गोल्ड 1,38,380 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में यह 1,38,230 रुपये रहा। चेन्नई में सोना सबसे महंगा रहा, जहां 24 कैरेट गोल्ड 1,39,210 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। 18 कैरेट गोल्ड की कीमतें भी सभी शहरों में मजबूत बनी रहीं।

Gold Price Today: नए हफ्ते की सुस्त शुरुआत, सोना हुआ सस्ता; चांदी में भी गिरावट

चांदी ने भी दिखाई मजबूती

चांदी की कीमतों में भी लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई हैएक दिन की स्थिरता के बाद दो दिनों में दिल्ली में चांदी के भाव कुल 7100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुके हैंआज 6 जनवरी को राजधानी में चांदी 2,48,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, जो निवेशकों के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है। बाजार में चांदी की मांग औद्योगिक उपयोग और निवेश दोनों कारणों से बनी हुई है।

चेन्नई में सबसे महंगी चांदी

अन्य महानगरों की तुलना में चेन्नई में चांदी सबसे महंगी रही। यहां चांदी का भाव 2,66,100 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया। मुंबई और कोलकाता में भी चांदी दिल्ली के बराबर 2,48,100 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। बीते दिनों में कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था, लेकिन अब दोबारा तेजी लौटती नजर आ रही है।

महंगाई नहीं, चमक बढ़ी है! एक हफ्ते में जबरदस्त उछाल पर सोना-चांदी, जानें क्या है आज के ताजा रेट

निवेशकों की नजर आगे की चाल पर

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता बनी रहती है, तो आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव संभव हैऐसे में निवेशकों को सतर्कता के साथ बाजार पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 9:59 AM IST