14 जनवरी 2026 को भारत में सोने की कीमतों में हल्की तेजी दर्ज की गई। 24 कैरेट गोल्ड ₹14,254 और 22 कैरेट ₹13,066 प्रति ग्राम रहा। चांदी के भाव स्थिर बने रहे। जानें दिल्ली, मुंबई समेत प्रमुख शहरों के ताजा गोल्ड और सिल्वर रेट।

सोने की कीमतों में हल्की तेजी (img source: Google)
New Delhi: भारत में बुधवार, 14 जनवरी 2026 को सोने की कीमतों में हल्की बढ़त दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के संकेत, अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव, महंगाई का दबाव और घरेलू मांग बने रहने से गोल्ड को सपोर्ट मिला है। निवेशकों के साथ-साथ आम खरीदारों के लिए भी सोना एक भरोसेमंद विकल्प बना हुआ है, खासकर शादी-विवाह और त्योहारों के सीजन में इसकी मांग लगातार बनी रहती है।
आज 24 कैरेट सोने (99.9% शुद्धता) की कीमत ₹14,254 प्रति ग्राम दर्ज की गई, जबकि आभूषणों में इस्तेमाल होने वाला 22 कैरेट सोना (91.67% शुद्धता) ₹13,066 प्रति ग्राम पर कारोबार करता दिखा। बीते कुछ दिनों की तेजी के बाद बाजार में फिलहाल सीमित दायरे में हलचल देखने को मिल रही है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों में हल्का अंतर देखने को मिला है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹14,269 प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹13,081 प्रति ग्राम पर रहा। मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड ₹14,254 और 22 कैरेट ₹13,066 प्रति ग्राम दर्ज किया गया।
चेन्नई में सोना बाकी शहरों के मुकाबले थोड़ा महंगा रहा, जहां 24 कैरेट गोल्ड ₹14,369 और 22 कैरेट ₹13,171 प्रति ग्राम पर पहुंच गया। लखनऊ और नोएडा में 24 कैरेट सोना ₹14,269 के आसपास रहा, जबकि 22 कैरेट गोल्ड ₹13,047 से ₹13,081 प्रति ग्राम के दायरे में कारोबार करता दिखा।
Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई बड़ी नरमी, चांदी भी हुई सस्ती; जानें बड़े शहरों के ताजा रेट
दक्षिण भारत के शहरों हैदराबाद, बेंगलुरु और केरल में भी सोने के भाव लगभग समान रहे, जहां 24 कैरेट सोना ₹14,254 और 22 कैरेट ₹13,066 प्रति ग्राम के आसपास रहा। इंदौर में सोने की कीमतें हल्की ज्यादा रहीं, जहां 24 कैरेट गोल्ड ₹14,259 और 22 कैरेट ₹13,071 प्रति ग्राम दर्ज किया गया।
जहां सोने में हल्की तेजी दिखी, वहीं चांदी की कीमतें बुधवार को लगभग स्थिर बनी रहीं। वैश्विक बाजारों के रुझान, औद्योगिक मांग और करेंसी मूवमेंट के बीच चांदी निवेशकों को आकर्षित कर रही है। बाजार आंकड़ों के मुताबिक 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत करीब ₹2,75,100 प्रति किलोग्राम रही।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, नोएडा, बेंगलुरु और इंदौर में चांदी ₹2,751 प्रति 10 ग्राम पर रही। वहीं चेन्नई, हैदराबाद और केरल में चांदी थोड़ी महंगी रही, जहां इसका भाव ₹2,921 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
Gold Price Today: सोने ने बनाया नया इतिहास, जानें देशभर के ताजा भाव
विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई को लेकर चिंताएं और डॉलर में उतार-चढ़ाव आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों को प्रभावित करते रहेंगे। घरेलू स्तर पर मांग मजबूत रहने से कीमतों में बड़ी गिरावट की फिलहाल संभावना कम मानी जा रही है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे बाजार के रुझानों पर नजर रखते हुए ही निवेश से जुड़े फैसले लें।