Gold Price Today: सोने के दाम में नई छलांग, ग्राहकों की बढ़ी चिंता; जानें ताजा रेट

आज 1 दिसंबर को घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतें तेजी से बढ़ते हुए नए स्तर पर पहुंच गईं। फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर 1,29,999 रुपए पर खुलकर सुबह 1,30,794 रुपए तक पहुंच गया। दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में भी सोना महंगा हुआ है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 1 December 2025, 12:29 PM IST

New Delhi: देश में एक बार फिर सोमवार, 1 दिसंबर को सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है, जिससे घरेलू बाजार में गोल्ड रेट नए उच्च स्तर पर पहुंच गया हैमल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर 1,29,999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ, जो कि पिछले कारोबारी दिन बंद कीमत 1,29,504 रुपये से काफी अधिक है

शुरुआती कारोबार में ही इसमें तेजी देखने को मिली और सुबह 10:30 बजे तक सोने का फ्यूचर भाव 1,30,794 रुपये तक पहुंच गयायह लगभग 1,000 रुपये की बढ़त को दर्शाता है, जिससे सोने की कीमतों में तेजी की रफ्तार और स्पष्ट होती है

कितनी बढ़ी सोने की कीमत

देशभर के रिटेल बाजारों में भी सोने की कीमतें बढ़ी हैंदिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,30,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट का भाव 1,19,750 रुपये हैमुंबई में 24 कैरेट सोना 1,30,480 रुपये और चेन्नई में 1,31,670 रुपये में बिक रहा हैचेन्नई में कीमतें देश के कई शहरों की तुलना में ज्यादा बनी हुई हैं

कोलकाता, अहमदाबाद, पटना, लखनऊ और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में भी सोना 1,30,480 से 1,30,630 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच ट्रेड कर रहा है। 18 कैरेट सोने के दाम 97,800 से 1,00,650 रुपये तक दर्ज किए गए हैं

दिल्ली में सोने की कीमतें बढ़ी (img source: Google)

Gold Price: सप्ताह के 7 दिनों में कब-कब चमकता है सोना? जानिए गोल्ड खरीदने का सही समय

शादी सीज़न में हाई हुआ रेट

भारत में इस समय शादी-विवाह का सीजन चरम पर है, जिससे सोने की मांग तेजी से बढ़ी हैभारतीय समाज में सोने को शुभ प्रतीक माना जाता है और किसी भी शुभ कार्य, शादी या त्योहार पर सोना खरीदने की परंपरा लंबे समय से चलीरही हैयही कारण है कि जैसे ही शादी सीजन शुरू होता है, सोने की मांग अचानक बढ़ जाती है, जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ता हैइस बार भी बाजार में सोने की खरीदारी तेज है, जिसके चलते कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं

ग्राहकों की बढ़ीं टेंशन

हालांकि, बढ़ते दामों ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी हैकई उपभोक्ताओं का कहना है कि सोना अब उनकी पहुंच से दूर होता जा रहा हैखासकर वे परिवार जो शादी के लिए सोना खरीदने की योजना बना रहे थे, अब उन्हें बजट बढ़ाना पड़ रहा है या खरीदारी को टालना पड़ रहा हैट्रेडर्स का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय सोना बाजार में मजबूती, डॉलर की स्थिति, ग्लोबल आर्थिक हालात और घरेलू मांग, ये सभी कारक मिलकर सोने की कीमतों को ऊंचाई पर धकेल रहे हैं

Gold Price: जानिये देश और दुनिया के उन शहरों के बारे में जहां सबसे सस्ता और महंगा मिलता है सोना

आने वाले दिनों का हाल

विशेषज्ञों के अनुसार, अगर मांग इसी तरह बनी रही, तो आने वाले दिनों में सोने के दाम और बढ़ सकते हैंवहीं कुछ बाजार विश्लेषकों का मानना है कि शादी सीजन खत्म होने के बाद बाजार में थोड़ी स्थिरता देखने को मिल सकती हैवर्तमान परिस्थितियों ने स्पष्ट कर दिया है कि सोनाकेवल एक कीमती धातु है, बल्कि यह निवेशकों और ग्राहकों दोनों के लिए अहम भूमिका निभाता है। 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 December 2025, 12:29 PM IST