Tata Motors Share Price: डीमर्जर और रिकॉर्ड बिक्री से चढ़ा टाटा मोटर्स का शेयर, क्या निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा?

टाटा मोटर्स के शेयर में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट और सितंबर 2025 की शानदार बिक्री रिपोर्ट ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी का भविष्य ऑटो सेक्टर में और मज़बूत हो सकता है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 3 October 2025, 1:22 PM IST

New Delhi: टाटा मोटर्स के शेयरों में इस हफ्ते मजबूती देखने को मिली है। गुरुवार को कंपनी का शेयर ₹723.75 से ₹724.25 के दायरे में कारोबार कर रहा था। यह तेजी डीमर्जर की घोषणा और सितंबर माह की रिकॉर्ड बिक्री के कारण आई है। 1 अक्टूबर को शेयर में 4.83% की उछाल दर्ज हुई थी, जबकि 3 अक्टूबर को बाजार खुलने पर इसमें फिर लगभग 3% की वृद्धि हुई और भाव ₹739.55 तक पहुंच गया।

डीमर्जर का असर

कंपनी ने 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी डीमर्जर की घोषणा की थी। इस प्रक्रिया के तहत टाटा मोटर्स ने 14 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तिथि तक कंपनी के शेयर होल्ड करने वाले निवेशकों को हर एक शेयर पर नई कमर्शियल व्हीकल कंपनी (TMLCV) का एक शेयर मिलेगा। नई इकाई के नवंबर 2025 में स्टॉक एक्सचेंज पर अलग से सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।

डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स दो कंपनियों में बंट जाएगी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) के तहत पैसेंजर कार, इलेक्ट्रिक व्हीकल और जगुआर लैंड रोवर (JLR) का बिजनेस आएगा। वहीं, टाटा मोटर्स लिमिटेड कमर्शियल व्हीकल (TMLCV) का गठन केवल कमर्शियल व्हीकल कारोबार को संभालने के लिए किया जाएगा। इससे दोनों क्षेत्रों पर फोकस बढ़ेगा और निवेशकों को स्वतंत्र इकाइयों के प्रदर्शन का लाभ मिलेगा।

रिकॉर्ड बिक्री से चढ़ा टाटा मोटर्स का शेयर

बिक्री ने बढ़ाया भरोसा

डीमर्जर के साथ ही कंपनी की सितंबर 2025 की बिक्री रिपोर्ट ने भी निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है। कंपनी ने कहा कि यह वित्तीय वर्ष 2026 का अब तक का सबसे सफल महीना रहा। पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 60,907 यूनिट रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 47% ज्यादा है। इसी अवधि में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री 96% उछलकर 9,191 यूनिट पर पहुंच गई।

निसान, टाटा मोटर्स, सुजुकी मोटरसाइकिल ने चक्रवात प्रभावित ग्राहकों के लिए सेवा सहयोग शुरू किया

शेयर प्राइस का प्रदर्शन

पिछले एक सप्ताह में टाटा मोटर्स के शेयर में 7.63% की बढ़त दर्ज हुई है। वहीं, एक माह और तीन माह की अवधि में क्रमशः 4.65% और 4.90% का इजाफा हुआ है। हालांकि, सालाना आधार पर देखें तो शेयर अब भी 21% से ज्यादा नीचे है। इसके बावजूद हालिया तेजी ने निवेशकों की उम्मीदें बढ़ाई हैं।

मार्केट कैप और भविष्य

टाटा मोटर्स का मार्केट कैप वर्तमान में ₹2.64 लाख करोड़ से ₹2.67 लाख करोड़ के बीच है, जिससे यह ऑटो सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने 23.96% का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) हासिल किया, जो पिछले पांच वर्षों के औसत 10.62% से काफी बेहतर है।

टाटा मोटर्स का डिमर्जर: शेयर होल्डर्स को क्या मिलेगा? जानिए रिकॉर्ड डेट और आगे की योजनाएं

निवेशकों के लिए राय

विश्लेषकों का मानना है कि डीमर्जर और मजबूत बिक्री आंकड़े टाटा मोटर्स के शेयर को दीर्घकालिक मजबूती दे सकते हैं। कुल 27 विश्लेषकों में से 2 ने ‘स्ट्रांग बाय’, 10 ने ‘बाय’, 10 ने ‘होल्ड’, 3 ने ‘स्ट्रांग सेल’ और 2 ने ‘सेल’ की रेटिंग दी है। औसत टारगेट प्राइस ₹775 से ₹830 के बीच बताया गया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 October 2025, 1:22 PM IST

No related posts found.