बिहार की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर: कई सीनियर IAS अफसरों के तबादले, 13 जिलों के DM का ट्रांसफर

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य की ब्यूरोक्रेसी में सोमवार को बड़ा बदलाव किया। राज्य में कई सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 December 2025, 8:44 PM IST

Patna: बिहार सरकार ने सोमवार बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला कर प्रशासनिक हलकों में हलचल पैदा कर दी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कई विभागों के सचिव, प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी और कुल 13 जिलों के जिलाधिकारी (DM) बदले गए हैं। इस बदलाव को सरकार की प्रशासनिक गति और दक्षता बढ़ाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

13 जिलों में DM का तबादला

सरकार ने औरंगाबाद, मधेपुरा, शिवहर, अरवल, कटिहार, सारण, अररिया, शेखपुरा, बक्सर और कैमूर समेत 13 जिलों में जिलाधिकारी बदलने का बड़ा फैसला लिया।

  • औरंगाबाद के DM श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय भेजा गया है। बेगूसराय जैसे महत्वपूर्ण जिले में उनके अनुभव का लाभ मिलने की उम्मीद है।
  • मधेपुरा के DM तरनजोत सिंह को पश्चिम चंपारण का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
  • शिवहर के DM विवेक रंजन को सिवान जिले की कमान सौंपी गई है, जिसे प्रशासनिक दृष्टि से एक बड़ी जिम्मेदारी माना जाता है।
  • अरवल की DM अभिलाषा शर्मा अब औरंगाबाद की नई DM होंगी।
  • भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव रहे IAS आशुतोष द्विवेदी को कटिहार जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

इनके अलावा अररिया, शेखपुरा, सारण, बक्सर और कैमूर में भी नए जिलाधिकारी भेजे गए हैं, जिनसे जिलों में प्रशासनिक कामकाज की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है।

Rajasthan Bureaucracy: राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 91 IPS और 12 IAS का ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

वरिष्ठ अधिकारियों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारियां

तबादला सूची में कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार सौंपा गया है। योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार को अब बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) के सचिव पंकज कुमार पाल को अब पथ निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया सचिव बनाया गया है। वे IT विभाग के सचिव और बेल्ट्रॉन के निदेशक के प्रभार में भी रहेंगे। SC-ST कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को ग्रामीण कार्य विभाग की कमान सौंपी गई है। साथ ही वे जांच आयुक्त, खान आयुक्त और खनिज विकास निगम के MD के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

कुछ अधिकारियों को हटाया भी गया

ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव सरवनन एम. को उनके पद से मुक्त कर सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं। पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार पुटकलकट्टी को नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे मेट्रो के प्रबंध निदेशक के प्रभार में भी बने रहेंगे।

The MTA Speaks: IAS के बयान पर बड़ा बवाल, ब्यूरोक्रेसी और सियासत में गर्माहट; जानिए इसके दूरगामी असर

सरकार की मंशा-तेजी से हो काम

इस बड़े फेरबदल को सरकार उन जिलों और विभागों में काम की गति बढ़ाने के प्रयास के रूप में देख रही है, जहां विकास योजनाओं, सड़क निर्माण, शहरी विकास और खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रदर्शन सुधार की जरूरत है। अधिकारियों को तुरंत नई जगहों पर योगदान देने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 8 December 2025, 8:44 PM IST