Site icon Hindi Dynamite News

हार के बाद खेसारी का यू-टर्न: चुनावी मैदान में भोजपुरी स्टार की पहली पारी असफल, जानें अब क्या कहा?

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को बिहार चुनाव में छोटी कुमारी से हार का सामना करना पड़ा। परिणाम के बाद उनके सुर बदल गए और उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
हार के बाद खेसारी का यू-टर्न: चुनावी मैदान में भोजपुरी स्टार की पहली पारी असफल, जानें अब क्या कहा?

Patna: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और लाखों लोगों के चहेते खेसारी लाल यादव को बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। पहली बार राजनीति में कदम रखने वाले खेसारी ने छपरा सीट से अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें छोटी कुमारी ने लगभग 7 से 8 हजार वोटों के अंतर से मात दे दी। इस हार ने न सिर्फ उनके समर्थकों को चौंकाया, बल्कि खुद खेसारी भी भावुक दिखे और हार के बाद उनके सुर पूरी तरह बदल गए।

पहली पारी में मिली करारी शिकस्त

खेसारी लाल यादव की उम्मीदवारी को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई। उनकी स्टार पावर, बड़े पैमाने पर जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और चुनाव प्रचार में उनका आक्रामक अंदाज सबने यह संकेत दिया था कि वे चुनाव को लेकर गंभीर हैं। लेकिन परिणाम आने पर तस्वीर उलट गई। छोटी कुमारी ने मजबूत पकड़ के साथ उन्हें करीब 7-8 हजार वोटों से हराया।

बिहार चुनाव की बड़ी खबर: छपरा से खेसारी लाल हारे, जारी रखा ये अनोखा ट्रेंड; जानिये भोजपुरी स्टार पर कौन पड़ा भारी

हार के बाद खेसारी का यू-टर्न

चुनाव के दौरान विरोधियों पर तीखे हमले, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ पर टिप्पणियां और पत्नी चंदा के साथ जोरदार प्रचार, यह सब देखने के बाद किसी को अंदाजा नहीं था कि परिणाम आते ही खेसारी का बयान इतना बदल जाएगा। मीडिया से बातचीत में खेसारी ने कहा कि मैं नेता बनना ही नहीं चाहता था। मैं शुरू से चुनाव के खिलाफ था। सच पूछिए तो मैं राजनीति में आना ही नहीं चाहता था, क्योंकि मैं दिमाग से नहीं दिल से सोचता हूं। दिल से सोचने वाले लोग राजनीति में नहीं रह सकते। उनका यह बयान लोगों के बीच चर्चा का मुद्दा बन गया है। कई यूजर्स इसे हार का बहाना बताते हुए ट्रोल कर रहे हैं।

चुनाव परिणाम के बाद भावुक हुए खेसारी

DN Originals: दिल्ली बम धमाके से आज भी करोड़ों लोगों में दहशत, ई-कॉमर्स पर फिर निर्भर जनता

चुनाव में हार के बाद खेसारी ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे अपने आंसू छुपाते नजर आए। उन्होंने भावुक होकर कहा कि मैं हमेशा से एक बेटे की तरह आप सबके बीच रहना चाहता था। आगे भी कोशिश करूंगा कि आपका बेटा बना रहूं। मेरे लिए जीत-हार मायने नहीं रखती।”

Exit mobile version