Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Election 2025: दूसरे चरण में मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक किस सीट पर कितने पड़े वोट?

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक राज्यभर में 47.62% वोटिंग दर्ज की गई है। कुछ जगहों पर मतदाताओं के बहिष्कार और झड़प की खबरें भी सामने आई हैं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Bihar Election 2025: दूसरे चरण में मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक किस सीट पर कितने पड़े वोट?

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक राज्यभर में 47.62% वोटिंग दर्ज की गई है। कुछ जगहों पर मतदाताओं के बहिष्कार और झड़प की खबरें भी सामने आई हैं। निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर एक बजे तक 47.62% वोटिंग हुई है। जिलावार आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 48.91%, पूर्वी चंपारण में 48.01%, शिवहर में 48.23%, सीतामढ़ी में 45.28%, मधुबनी में 43.39%, सुपौल में 48.22%, अररिया में 46.87%, किशनगंज में 51.86%, पूर्णिया में 49.63%, कटिहार में 48.50%, भागलपुर में 45.09%, बांका में 50.07%, कैमूर में 49.89%, रोहतास में 45.19%, अरवल में 47.11%, जहानाबाद में 46.07%, औरंगाबाद में 49.45%, गया में 50.95%, नवादा में 43.45%, और जमुई में 50.91% मतदान हुआ है।

Bihar Election 2025: दिल्ली धमाके के बीच बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी, 14 लोग हिरासत में

रोहतास में वोट बहिष्कार

रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र के शिवसागर प्रखंड के बूथ संख्या 204 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। मध्य विद्यालय कोनकी स्थित इस बूथ पर सुबह से एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन उनके गांव में बनना था, लेकिन उसे दूसरे गांव में बना दिया गया। इसको लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नाराज ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे मतदान नहीं करेंगे।

पूर्णिया में सड़क के लिए वोट बहिष्कार

पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र के झुन्नी इस्तम्बरार पंचायत के वार्ड नंबर 7, सिमोदी रहिका टोला में भी ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार किया। करीब एक हजार से अधिक मतदाताओं ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारा लगाते हुए मतदान केंद्र से दूरी बनाई। ग्रामीणों ने कहा कि आज़ादी के सात दशक बाद भी उनके गांव तक सड़क नहीं बनी, जिससे वे प्रशासन से नाराज हैं।

जहानाबाद में दो गुटों में झड़प, चार घायल

जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के हरदासपुर गांव स्थित बूथ संख्या 220 के बाहर दो राजनीतिक गुटों में भिड़ंत हो गई। वोट डालने को लेकर हुई बहस मारपीट में बदल गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल मतदान केंद्र के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।

बिहार चुनाव में हाई वोटिंग, क्या RJD फिर सत्ता में लौटेगा? ओपी राजभर का नया बयान

अश्विनी चौबे ने परिवार संग किया मतदान

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भागलपुर में अपने परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। चौबे ने कहा, “14 नवंबर को बिहारवासी विजय की दीपावली मनाएंगे।”
दिल्ली विस्फोट पर दुख जताते हुए उन्होंने इसे पाकिस्तान की साजिश बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जांच एजेंसियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version