सीएनजी भरवाते समय कार से उतरने का नियम आपकी सुरक्षा से जुड़ा है। हाई प्रेशर गैस, लीकेज का खतरा और आफ्टरमार्केट सीएनजी किट इसकी बड़ी वजहें हैं। जानिए सीएनजी रिफिलिंग के दौरान वाहन खाली रखने के पीछे की पूरी सच्चाई।

सीएनजी भरवाने के नियम (Img Source: Google)
New Delhi: भारत में सीएनजी (Compressed Natural Gas) का इस्तेमाल कार, ऑटो और बस जैसे कई वाहनों में तेजी से बढ़ा है। बढ़ती पेट्रोल-डीजल कीमतों और कम प्रदूषण की वजह से लोग सीएनजी को एक बेहतर विकल्प मान रहे हैं। हालांकि, सीएनजी वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठते रहते हैं। इन्हीं में से एक आम सवाल यह है कि आखिर सीएनजी भरवाते समय वाहन में बैठे लोगों को बाहर उतरने के लिए क्यों कहा जाता है।
अगर आप भी सीएनजी कार इस्तेमाल करते हैं, तो आपने जरूर अनुभव किया होगा कि जैसे ही गाड़ी सीएनजी स्टेशन पर रिफिलिंग के लिए पहुंचती है, कर्मचारी सबसे पहले सभी पैसेंजर्स को नीचे उतरने के लिए कहता है। यह नियम केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि आपकी सुरक्षा से जुड़ा बेहद अहम कदम है।
भारत में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट वाली गाड़ियां अभी भी सीमित संख्या में उपलब्ध हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बाहर से मैकेनिक द्वारा सीएनजी किट लगवाते हैं। इन आफ्टरमार्केट किट्स में सीएनजी भरने का नॉब अलग-अलग जगह हो सकता है।
किसी कार में यह बूट में होता है, तो किसी में पीछे की सीट या बीच की सीट के नीचे। रिफिलिंग के दौरान किसी भी तरह की असुविधा या गलती से बचने के लिए वाहन को खाली रखा जाता है, ताकि कर्मचारी आसानी और सुरक्षित तरीके से गैस भर सके।
सीएनजी को टैंक में बहुत ज्यादा दबाव के साथ भरा जाता है। रिफिलिंग के समय अगर किसी कारण से गैस लीकेज हो जाए या कोई तकनीकी खराबी आ जाए, तो अंदर बैठे लोगों को गंभीर चोट लग सकती है।
हालांकि ऐसे हादसे बेहद कम होते हैं, लेकिन सुरक्षा नियमों के तहत वाहन को खाली रखना जरूरी माना जाता है। इससे किसी भी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत सुरक्षित दूरी पर रखा जा सकता है।
सीएनजी जहरीली गैस नहीं होती, लेकिन इसकी तेज महक कई लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। खासतौर पर रिफिलिंग के समय हल्का लीकेज होने पर सिर दर्द, चक्कर, घबराहट या उल्टी जैसी दिक्कत हो सकती है। इसी वजह से सीएनजी स्टेशन पर गाड़ी से बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिहाज से भी सही माना जाता है।
Bajaj Freedom CNG Bike: बजाज लाया दुनिया की पहली सीएनजी बाइक, CNG पर मिलेगी 200 किमी की रेंज
कई सीएनजी स्टेशनों पर सुरक्षा नियमों के तहत वाहन के अंदर बैठकर गैस भरवाना प्रतिबंधित होता है। इसके अलावा, किसी हादसे की स्थिति में बीमा और जिम्मेदारी से जुड़े मामलों में भी यह नियम अहम हो जाता है। इसलिए स्टाफ किसी भी रिस्क से बचने के लिए सभी को गाड़ी से उतरने के लिए कहता है।