Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, और दिये जरूरी निर्देश

अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने आज श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Uttarakhand News: बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, और दिये जरूरी निर्देश

रुद्रप्रयाग: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने आज श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने धाम में हो रही हल्की बारिश और ठंडे मौसम के बीच मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी बीती रात श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे और आज प्रातः भगवान श्री बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन किए, जहां डिमरी पुजारीगणों द्वारा उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने लोक कल्याण हेतु हवन में भी भाग लिया।

पुलिस प्रशासन और अधिकारियों से यात्रा व्यवस्थाओं पर चर्चा

इसके बाद बीकेटीसी कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में द्विवेदी ने मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन और आईटीबीपी अधिकारियों से यात्रा व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए सभी स्तरों पर समन्वय और तैयारी की जा रही है।

साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

उन्होंने जानकारी दी कि अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालु श्री बदरीनाथ धाम में भगवान के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

कपाट खुलने के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं

अध्यक्ष द्विवेदी ने श्री हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ के कपाट खुलने के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इन लोगों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, आईटीबीपी कमांडेंट राजेश पांडेय, श्रेयांस द्विवेदी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, पीआरओ अजय, पीएस प्रमोद नौटियाल, और बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क

धाम में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और बीकेटीसी अध्यक्ष द्वारा किए गए निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version