Uttarakhand News: हल्द्वानी वन क्षेत्र में खैर की अवैध कटाई पर कार्रवाई, रेंजर निलंबित

हल्द्वानी के मोटाहल्दू क्षेत्र में खैर के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में रेंजर आनंद कुमार को निलंबित कर अल्मोड़ा अटैच किया गया है। इससे पहले वन आरक्षी, वन दरोगा और डिप्टी रेंजर पर भी कार्रवाई की जा चुकी है। जांच अभी जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 September 2025, 3:02 PM IST

Haldwani: हल्द्वानी के मोटाहल्दू क्षेत्र में खैर के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की हल्द्वानी रेंज के रेंजर आनंद कुमार को निलंबित कर अल्मोड़ा अटैच कर दिया गया है। इससे पहले वन आरक्षी, वन दरोगा और डिप्टी रेंजर पर भी कार्रवाई की जा चुकी है।

जानकारी के अनुसार तस्कर लंबे समय से खैर की लकड़ी की चोरी कर रहे थे। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच विवाद के चलते यह मामला 13 जुलाई को सामने आया। प्रारंभिक जांच में लगभग 81 खैर के पेड़ काटे जाने और उन्हें छुपाने की पुष्टि हुई। इस पर डीएफओ यूसी तिवारी ने रेंजर आनंद कुमार को कार्यालय से अटैच कर दिया था और अन्य कर्मचारियों को निलंबित किया था। जांच की जिम्मेदारी एसडीओ मनिंदर कौर को दी गई थी।

दो महीने बीत जाने के बावजूद जांच पूरी नहीं हुई, लेकिन मामला लगातार चर्चा में रहा। मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रमुख वन संरक्षक डॉ. समीर सिन्हा के निर्देश पर रेंजर आनंद कुमार को निलंबित किया। इस कार्रवाई से वन विभाग में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि तस्करों और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह बड़ा वन अपराध सामने आया है। उच्च अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 15 September 2025, 3:02 PM IST

No related posts found.