Site icon Hindi Dynamite News

टिहरी गढ़वाल: चारधाम यात्रा के दौरान चंबा बाजार में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 1 घायल

टिहरी जनपद के चंबा बाजार में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
टिहरी गढ़वाल: चारधाम यात्रा के दौरान चंबा बाजार में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 1 घायल

टिहरी: टिहरी के चंबा बाजार में रविवार को दो गुटों में मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। पुलिस ने दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान किया। उधर, इस लड़ाई-झगड़े का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा के मुख्य केंद्र चंबा बाजार के गबर सिंह चौराहे के पास दो पक्षों में किसी बात हो लेकर कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ कि बाजार के बीच सड़क पर ही दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है।

बीच बाजार रही इस मारपीट की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जिससे बाद आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस। बाद में दोनों पक्षों को को थाने लाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया। इसके बाद दोनों पक्षों में राजीनामा भी हो गया है।

थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया समझाने के बाद दोनों पक्ष के बीच विवाद सुलझ गया है। दोनों पक्षों का शांतिभंग में चालान भी किया गया।

खबर अपडेट हो रही है…

Exit mobile version