Site icon Hindi Dynamite News

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में घास लेने गई महिला गहरी खाई में गिरी, लापता

रुद्रप्रयाग के भीमबली में घास लेने गई एक महिला गहरी खाई में गिर गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में घास लेने गई महिला गहरी खाई में गिरी, लापता

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ के भीमबली में सोमवार को घास काटने गई एक महिला पहाड़ से नीचे नदी में गिर गई। महिला नदी के तेज बहाव में बह गई। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला की पहचान सुनीता मानसी पत्नी अर्जुन मानसी (उम्र 44 वर्ष) निवासी लोहगढ के रूप में हुई है। महिला नेपाली मूल की बतायी जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार महिला मवेशियों के लिए जंगल में घास काटने गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह चट्टान से गिरकर सीधे नीचे बह रही नदी में गिर गई। महिला नदी के तेज बहाव में बह गयी।

सूचना  मिलने पर आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू उपकरणो के साथ घटनास्थल पर पहुंची और महिला को सर्चिंग कर रही है। घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दे दी गई है।

महिला की तलाश करती एसडीआरएफ की टीम

आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि पैर फिसलने से महिला चट्टान से नीचे गिर गई और नदी के तेज बहाव बह गई। महिला की तलाश जारी है। टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया है। आपदा प्रबंधन विभाग टीम ने बताया कि नदी में झील बनी हुई है। महिला का शव बह कर शायद झील में फंस गया होगा।

आपदा एवं खोज बचाव की टीम महिला की तलाशी में जुटे हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में हर साल घास काटने समय महिलाओं की जान जाती है क्योंकि महिलाएं घास काटने के लिए जटिल से जटिल चट्टानों पर चढ़ जाता हैं, जहां एक चूक उनकी जान पर भारी पड़ जाती है।

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में महिलाओं के चट्टान से नीचे गिरने और नरभक्षी तेंदुए के आतंक की खबर सुनायी देती हैं। जिस पर सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए।

Exit mobile version