Nainital: हल्द्वानी में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर शनिवार को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस भव्य शोभायात्रा के चलते शनिवार 15 नवंबर को शहर का ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह बदला रहेगा। सुबह साढ़े दस बजे से लेकर शोभायात्रा के समापन तक शहर में कई रास्ते बंद रहेंगे और सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। पुलिस ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह थोड़ी सावधानी बरतें और निर्धारित डायवर्जन रूट का ही इस्तेमाल करें ताकि यात्रा में किसी तरह की बाधा न आए।
क्षेत्र में आम यातायात प्रतिबंधित
शोभायात्रा का सफर सिख गुरुद्वारा श्री सिंह सभा रामलीला मैदान हल्द्वानी से शुरू होगा और ओके होटल, रोडवेज, तिकोनिया चौराहा होते हुए गुरु तेग बहादुर स्कूल तक पहुंचेगा। यात्रा ओके होटल तिराहा से लेकर रोडवेज और तिकोनिया चौराहा तक मुख्य मार्ग के दाहिने हिस्से से होकर गुजरेगी। इसी वजह से इस पूरे क्षेत्र में आम यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
शोभायात्रा वाले रूट में प्रवेश की अनुमति नहीं
पर्वतीय क्षेत्रों से शहर की तरफ आने वाले और टीपी नगर व मंडी की ओर जाने वाले सभी छोटे-बड़े मालवाहक और आवश्यक सेवा वाहनों को शोभायात्रा की अवधि में बायपास मार्ग का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी बड़े या छोटे मालवाहन को नैनीताल रोड पर शोभायात्रा वाले रूट में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
Nainital: रामनगर के कोसी बैराज के पास युवक पर तमंचे से फायरिंग, मची अफरातफरी
बसों के लिए भी विशेष व्यवस्था
रोडवेज, सिटी और सिडकुल की बसों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। रामपुर रोड, बरेली रोड और कालाढूंगी रोड से आने वाली सभी बसें अपने तय मार्ग से होते हुए सीधे रोडवेज तक पहुंचेंगी। पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज और केमू बसों को यात्रा की स्थिति के अनुसार नारिमन तिराहा से तिकोनिया चौराहा, वर्कशॉप लाइन और रोडवेज स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा। यदि यात्रा तिकोनिया से गुरु तेग बहादुर स्कूल के बीच रहेगी तो इन बसों को गौलापार रोड, गौलापुल और ताज चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बसों को पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन
रोडवेज स्टेशन से बरेली रोड और रामपुर रोड को जाने वाली बसें यात्रा के ओके होटल तिराहा से रोडवेज तिराहा के बीच रहने तक वहीं रोक दी जाएंगी। यात्रा रोडवेज पश्चिमी गेट पार करने के बाद ही इन्हें आगे भेजा जाएगा। वहीं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली बसों को पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन, तिकोनिया चौराहा, हाइडिल तिराहा, पंचक्की तिराहा और ऊंचापुल चौराहा मार्ग से रवाना किया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाली बसों को पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन और नैनीताल रोड के जरिए भेजने की व्यवस्था की गई है।
भूमि विवाद ने लिया हिंसक रूप: रात में घर में घुसकर हमला करने का आरोप, पुलिस नहीं सुन रही फरियाद
छोटे वाहनों के लिए भी कई डायवर्जन लागू रहेंगे। पर्वतीय क्षेत्र से आने और बरेली रोड या रामपुर रोड जाने वाले छोटे वाहन नारिमन तिराहा काठगोदाम से गौलापार रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। काठगोदाम से शहर आने वाले वाहनों को कॉलटैक्स, हाइडिल तिराहा, पंचक्की तिराहा और लालडांठ तिराहा से आगे भेजा जाएगा। महारानी होटल तिराहा से आने वाले वाहनों को सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा, दोनहरिया, कुल्यालपुरा चौराहा और पानी की टंकी होते हुए भेजा जाएगा।
जेल रोड तिराहा की ओर डायवर्ट
अगर यात्रा ओके होटल से तिकोनिया चौराहा के बीच रहेगी तो छोटे वाहनों को तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन, रोडवेज पूर्वी गेट और ताज चौराहा के रास्ते भेजा जाएगा। वहीं यात्रा ओके होटल से नैनीताल बैंक तिराहा के बीच होने पर वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा से अर्बन बैंक तिराहा और जेल रोड तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
भूमि विवाद ने लिया हिंसक रूप: रात में घर में घुसकर हमला करने का आरोप, पुलिस नहीं सुन रही फरियाद
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आवास विकास तिराहा और तिकोनिया चौराहा से ठंडी सड़क की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। ठंडी सड़क में पड़ने वाले सभी कटों से भी किसी तरह का वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।शहर में बड़ा धार्मिक आयोजन होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है। यात्रियों से अनुरोध है कि अनावश्यक रूप से मुख्य मार्गों पर न निकलें और वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें ताकि यात्रा शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।

