Site icon Hindi Dynamite News

योगी के मंत्री की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट, जानिये पूरा अपडेट

यूपी सीएम योगी के मंत्री की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
योगी के मंत्री की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने तलब की रिपोर्ट, जानिये पूरा अपडेट

मथुरा: बीजेपी के कद्दावर नेता और योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सोमवार को मथुरा की एमपी एमएलए कोर्ट में योगी सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने ठाकुर कौशल किशोर की याचिका पर पुलिस से 3 दिन में रिपोर्ट तलब की है।

बता दें कि वृंदावन के विख्यात मानव सेवा संघ आश्रम पर कब्जे के आरोपियों को संरक्षण देने और भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों को बचाने के गंभीर आरोप मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पर याचिका में लगाए हैं। कोर्ट ने सोमवार को इसी याचिका पर सुनवाई की और पुलिस से तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा।

वादी पक्ष की अधिवक्ता ने कहा- “एमपी एमएलए कोर्ट ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई में पुलिस की रिपोर्ट को संतोषजनक नहीं पाया है। कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को सही तथ्यों के साथ पुन: तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा होने के चलते कोर्ट ने गंभीरता से लिया है। उम्मीद है कि अदालत इंसाफ करते हुए आरोपियों पर केस दर्ज करने का आदेश देगी।“

दरअसल, पिछले सोमवार को सनातन धर्म रक्षा पीठ के पीठाधीश्वर कौशल किशोर ठाकुर ने सीजेएम प्रथम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने आरोप लगाया था कि यूपी की योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना वृंदावन के संत स्वामी शरणानंद के विख्यात मानव सेवा संघ आश्रम पर कब्जा करने वाले माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। कोर्ट ने मामले को गंभीर देख याचिका मंजूर की थी। याचिका पर सुनवाई के लिए 12 मई की तारीख तय की थी। वादी पक्ष को सुनने के बाद कोर्ट ने तीन दिन में पुलिस से मामले की सही तथ्यों के साथ रिपोर्ट तलब की है।

ऐसे में मामले के राजनीतिक तूल पकड़ने के आसार बन गए हैं। विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर योगी सरकार को घेर सकता है। वैसे भी सपा मुखिया अखिलेश यादव सरकार पर लगातार हमलावर हैं और हर छोटे-बड़े मुद्दे पर योगी सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं।

Exit mobile version