Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत

जिले में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को मंगलवार की दोपहर अचानक मौसम के मिजाज में आए बदलाव ने बड़ी राहत दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
देवरिया में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत

देवरिया: जिले में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को मंगलवार की दोपहर अचानक मौसम के मिजाज में आए बदलाव ने बड़ी राहत दी। सदर तहसील क्षेत्र में आज 21 मई को करीब 11:45 बजे मौसम ने अप्रत्याशित करवट ली। तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच अचानक आसमान में काले बादल छा गए और फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।

डाइनामाइट न्यूज के ब्यूरो चीफ दिनेश राव की रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर होते-होते तापमान तेजी से बढ़ रहा था और लू के थपेड़ों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। बच्चे, बुजुर्ग और ऑफिस जाने वाले लोग गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान थे। लेकिन जैसे ही दोपहर बाद बादलों ने डेरा डाला और तेज हवाएं चलनी शुरू हुईं तो लोगों ने राहत की सांस ली।

कुछ ही देर में तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ आई ठंडी हवा ने तापमान में साफ गिरावट ला दी, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। बारिश होते ही बच्चे गलियों, सड़कों और छतों पर नाचते नजर आए। लंबे समय बाद मौसम सुहाना होने से बाजारों में काफी चहल-पहल रही।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी सिस्टम के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो रही हैं। इसका असर देवरिया में भी देखने को मिला है। हालांकि बारिश की मात्रा सीमित रही, लेकिन गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह संजीवनी साबित हुई। स्थानीय प्रशासन ने भी आम जनता से अपील की है कि मौसम में अचानक आए बदलाव को देखते हुए सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।

खासकर बिजली चमकने और तेज हवा चलने के दौरान खुले स्थानों पर न खड़े हों। देवरिया में हुई यह बारिश न सिर्फ राहत का संदेश लेकर आई, बल्कि आने वाले मानसून के संकेत भी दे गई। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान भी इस बारिश से खुश नजर आए, क्योंकि इससे खेतों में नमी रहेगी और बुवाई की तैयारी आसान हो जाएगी। कुल मिलाकर देवरिया में आज का दिन मौसम में आए बदलाव और लोगों के चेहरों पर मुस्कान का दिन रहा।

Exit mobile version