प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO)/सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO)-2023 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आयोग ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी।
अभ्यर्थी 31 अक्टूबर 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन भर सकते हैं। आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर और पासवर्ड या ओटीपी के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।शुल्क का भुगतान एसबीआई एमओपीएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकेगा। साथ ही, अभ्यर्थी एसबीआई ई-चालान प्रिंट कराकर नकद भुगतान भी कर सकते हैं।
10 लाख से अधिक आवेदकों में से 7,509 हुए चयनित
RO/ARO-2023 भर्ती परीक्षा के लिए कुल 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी और परिणाम 16 सितंबर को जारी किया गया।
मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 7,509 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इनमें:
- 338 पदों के लिए 6,093 अभ्यर्थी (RO)
- 79 पदों के लिए 1,386 अभ्यर्थी (ARO)
- 2 पदों के लिए 30 अभ्यर्थी (ARO लेखा) शामिल हैं।
आवेदन में प्रिफरेंस भरना अनिवार्य
आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी अभ्यर्थियों को प्रिफरेंस (अधिमान्यता) भरना अनिवार्य होगा। दिव्यांग अभ्यर्थी केवल उनके लिए चिह्नित पदों के लिए ही प्राथमिकता दे सकेंगे।
7 नवंबर तक हार्डकॉपी जमा करना जरूरी
आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थियों को फार्म की हार्डकॉपी और आवश्यक दस्तावेजों को एक लिफाफे में डालकर 7 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक आयोग कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य है। इसे पंजीकृत डाक द्वारा या गेट नंबर-3 स्थित डाक अनुभाग काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से भी जमा कराया जा सकता है।
एक बार सुधार की सुविधा
यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन भरते समय कोई त्रुटि महसूस होती है, तो वे निर्धारित समय सीमा के भीतर एक बार सुधार कर सकते हैं। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से आवेदन सावधानीपूर्वक भरने की अपील की है।
अलीगढ़ में अचानक मचा हड़कंप, सरकारी जमीन को लेकर हुआ कुछ ऐसा कि लोग रह गए दंग
अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार, सभी प्रक्रियाओं का पालन समय पर करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन अमान्य हो सकता है।