Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather Update: पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज़, यूपी में हीट वेव का अलर्ट जारी, जानिए पूरा हाल

गर्मी से सभी का हाल बेहाल है, जिससे लोगों को बाहर निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के बदलते मिजाज़ के बारे में जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
UP Weather Update: पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज़, यूपी में हीट वेव का अलर्ट जारी, जानिए पूरा हाल

उत्तर प्रदेश: देशभर में गर्मी से लोग परेशान हैं। उत्तर भारत में तो दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि, कुछ दिनों में मौसम के बदलने की संभावना है और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी में 16-21 मई और पश्चिमी यूपी में 19-21 मई के बीच बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मई के महीने में जहां एक तरफ गर्मी का मौसम रहता है तो वहीं अचानक से होने वाली बारिश से लोगों को राहत भी मिल रही है। इस वक़्त दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी तक गर्मी से बुरा हाल है। लू के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

धूल भरी आंधी से लोग परेशान

हालांकि दिल्ली में शाम को आई आंधी से थोड़ी सी राहत जरूर मिली लेकिन धूल भरी आंधी ने काफी परेशान किया। आसमान में फैली धूल की चादर ने न केवल सूरज की रोशनी को ढक दिया, बल्कि सांस लेना भी मुश्किल बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत अन्य राज्यों में अगले पांच से छह दिनों के बीच भारी से बहुत भारी बरसात होगी।

यूपी के इन जिलों में भयंकर गर्मी का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार(16 मई) को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक, रविवार तक राज्य में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। आईएमडी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दोपहर ढाई बजे तक झांसी में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि इसके बाद फुरसतगंज (44 डिग्री सेल्सियस), वाराणसी (44 डिग्री सेल्सियस), सुल्तानपुर (43.8 डिग्री सेल्सियस), आगरा (42.8 डिग्री सेल्सियस) का स्थान रहा।

आईएमडी का पूर्वानुमान 

शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में लू चलने की संभावना है। राज्य सरकार ने संबंधित जिला प्रशासन को आवश्यक सावधानी बरतने और निवासियों को लू से बचाने के लिए उपाय लागू करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग को भी गर्मी से संबंधित बीमारियों के संभावित मामलों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Exit mobile version