Site icon Hindi Dynamite News

UP PGT 2022: कब खत्म होगा इंतजार? परीक्षा की नई तारीख क्या वाकई आखिरी होगी?

यूपी PGT 2022 की परीक्षाएं बार-बार स्थगित की जा रही है। ऐसे में अब युवाओं को परेशानी सता रही है कि आखिर कब होंगी परिक्षाएं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
UP PGT 2022: कब खत्म होगा इंतजार? परीक्षा की नई तारीख क्या वाकई आखिरी होगी?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना संजोए लाखों अभ्यर्थी एक बार फिर मायूस हो गए हैं। उत्तर प्रदेश पीजीटी भर्ती परीक्षा 2022, जिसे लेकर बीते तीन वर्षों से युवा इंतजार कर रहे हैं, एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने 18 और 19 जून 2025 को प्रस्तावित परीक्षा को अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए टाल दिया है। यह जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार, 10 जून 2025 को नोटिफिकेशन के माध्यम से दी गई।

आखिर कब होंगी परिक्षाएं?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह तीसरी बार है जब परीक्षा की तिथि बदली गई है। पहले यह परीक्षा 11 और 12 अप्रैल को आयोजित होनी थी, जिसे स्थगित कर 20 और 21 जून की तिथि तय की गई थी। इसके बाद एक बार फिर बदलाव कर इसे 18 और 19 जून को कराने की घोषणा की गई, लेकिन अब ये तारीखें भी रद्द कर दी गई हैं। आयोग ने अब परीक्षा को अगस्त 2025 के अंतरिम सप्ताह में कराने की संभावना जताई है। नई तिथि की पुष्टि आयोग की वेबसाइट upessc.up.gov.in पर की जाएगी।

अभ्यर्थियों में नाराजगी

गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जून 2022 में शुरू हुई थी। 624 पदों के लिए 4.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद परीक्षा अब तक आयोजित नहीं हो पाई है। ऐसे में अभ्यर्थियों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है।

आयोग और सरकार के रवैये पर उठे सवाल

कई अभ्यर्थियों ने आयोग और सरकार के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से पढ़ाई कर रहे छात्र मानसिक और आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। बार-बार परीक्षा स्थगन से न केवल उनका मनोबल गिर रहा है बल्कि भविष्य को लेकर अनिश्चितता भी बढ़ रही है।

अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, क्योंकि परीक्षा की नई तिथि और प्रवेश पत्र से संबंधित जानकारी वहीं पर जारी की जाएगी।

गोरखपुर में एक अनदेखी हलचल, सड़क किनारे दिखा कुछ ऐसा कि लोग रह गए हैरान

Bhopal Politics: पार्टी के भीतर से उठा तूफान, दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह 6 साल के लिए कांग्रेस से बाहर

Exit mobile version