Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Result: यूपी बोर्ड रिजल्ट में आगरा को मिला 65 वां स्थान, जाने कौन है Toppers

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का ऐलान हो चुका हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Published:
UP Board Result: यूपी बोर्ड रिजल्ट में आगरा को मिला 65 वां स्थान, जाने कौन है Toppers

आगरा: उत्तर प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं के बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार आज खत्म हो चुका है।

यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी बोर्ड रिजल्ट में आगरा को मिला 65 वां स्थान मिला हैं। जिले में 12 वीं कक्षा में शिवकुमार और 10 वीं कक्षा में मोनिका धाकरे ने आगरा में टॉप किया हैं। 12 वीं में शिवकुमार 90.40% और 10 वीं में मोनिका धाकरे ने 94.50% अंक हासिल किये हैं। वहीं 12 वीं में रोहित गोला और 10 वीं में विनीत वर्मा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं।

उत्तर प्रदेश में इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 लाख स्टूडेंट पास हुए हैं। इस साल यूपी बोर्ड 12वीं में महक जायसवाल ने टॉप किया है। वहीं यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में यश प्रताप सिंह ने किया टॉप किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट आज एक साथ जारी किया गया है। जारी होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.inhttp://upmsp.edu.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू हुई थी। साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ एक ही दिन शुरू हुई थीं।यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

Exit mobile version