Site icon Hindi Dynamite News

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिली ट्रक ड्राइवर की लाश, मौत से पहले हुआ था यह काम, हत्या या हादसा?

सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 154 पर शनिवार को एक ट्रक चालक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बीपीओ मलकपुर निवासी मंगल के रूप में हुई है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिली ट्रक ड्राइवर की लाश, मौत से पहले हुआ था यह काम, हत्या या हादसा?

Baghpat: सुल्तानपुर जिले में एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 154 के पास एक ट्रक चालक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में व्यक्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड किया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

यह घटना दोस्तपुर थाना क्षेत्र की है, जहां पर एक ट्रक (गाड़ी नंबर UP 17 AT 8229) साइड में खड़ा था। पास में ही चालक का शव रस्सी से लटका हुआ पाया गया। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई गई है। ग्रामीणों ने जब शव देखा तो उन्होंने चीखपुकार मचाई और तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस के साथ यूपीडा कर्मियों को दी।

यूपीडा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी कपिल देव यादव, सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। सीओ कादीपुर विनय गौतम और इंस्पेक्टर दोस्तपुर अनिरुद्ध सिंह ने जांच शुरू कर दी।

मृतक की पहचान

पुलिस ने शव की पहचान की कि यह चालक मंगल पुत्र हर ख्याल निवासी बीपीओ मलकपुर थाना बडौत जिला बागपत का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक ने ट्रक के गेट में रस्सी का फंदा लगा कर आत्महत्या की है।

मौके से क्या क्या मिला?

पुलिस को अभी तक की जांच में पता चला है कि व्यक्ति ने नशा किया हुआ था। साथ ही उसके पास से पैसे और मोबाइल भी बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में ही परिवारिक कलह की बात सामने आ रही है, जिससे इस आत्महत्या की आशंका मजबूत हो रही है।

Exit mobile version