रायबरेली में शुरू हुए सांसद खेल स्पर्धा के ट्रायल, कई दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार ने बताया कि जनपद रायबरेली में सांसद (राज्य सभा) खेल स्पर्धा के अन्तर्गत विकास खण्ड राही- खागीपुर सड़वा, विकास खण्ड अमावां- अमावां, पहाड़पुर, विकास खण्ड हरचन्दपुर- शोभापुर, विकास खण्ड सतावं- देदौर, नकफुलहा, विकास खण्ड लालगंज- उत्तरागौरी, में ट्रायल किया जा रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 November 2025, 8:23 PM IST

Raebareli: विकास खण्ड अमावां में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विकास खण्ड अमावां की दो न्याय पंचायतों में खेल कूद कार्यक्रम का ट्रायल किया गया। जिसमें एथेलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग बालक और बालिका द्वारा प्रतिभाग किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता का अनुसार विकास खंड अमावां की न्याय पंचायत अमावां की प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह द्वारा फीता काटकर किया। न्याय पंचायत पहाड़पुर की प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान ओनई जंगल में किया गया। प्रतियोगिता कबड्डी बालक वर्ग में जातुआ टप्पे तथा बालिका वर्ग में जातुआ टप्पे की टीम विजेता रही। 100 मीटर बालक सीनियर वर्ग में सौरभ,अनुराग, मोहित तथा 200 मीटर में महिला वर्ग में शालिनी, शैलेश, अनीशा विजेता रही।

वहीं जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार ने बताया कि जनपद रायबरेली में सांसद (राज्य सभा) खेल स्पर्धा के अन्तर्गत विकास खण्ड राही- खागीपुर सड़वा, विकास खण्ड अमावां- अमावां, पहाड़पुर, विकास खण्ड हरचन्दपुर- शोभापुर, विकास खण्ड सतावं- देदौर, नकफुलहा, विकास खण्ड लालगंज- उत्तरागौरी, में ट्रायल किया जा रहा है।

इसी यरह विकास खण्ड खीरों- बरवलिया, विकास खण्ड सरेनी-चहोत्तर, विकास खण्ड डलमऊ-भरसना, विकास खण्ड दीनशाहगौरा-बिन्नावां, विकास खण्ड जगतपुर-सान्हू कुआं, विकास खण्ड ऊँचाहार- किशुनदासपुर, रोहनिया, विकास खण्ड महराजगंज-चन्दापुर, विकास खण्ड शिवगढ़- बेडारू, विकास खण्ड बछरावां- राजामऊ, विकास खण्ड डीह बिरनावाँ, विकास खण्ड छतोह बनी, विकास खण्ड सलोन- उमरी न्याय पंचायतों में खेलकूद कार्यक्रम का ट्रायल किया गया है। जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो में ग्राम पंचायतों के बालक व बालिकाओं एवं ग्रामीणों के द्वारा बड़-चढकर प्रतिभाग किया गया। अगली प्रतियोगिता 6 नवम्बर।को 32 न्याय पंचायतों में होगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 4 November 2025, 8:23 PM IST