Prayagraj (Naini): कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन ने रविवार को सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज, नैनी में एक मुफ्त मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर समाज सेवा की एक सशक्त मिसाल पेश की। यह शिविर न केवल वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना, बल्कि आसपास के सैकड़ों लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराईं।
इस विशेष आयोजन का नेतृत्व रोटेरियन विदुप अग्रहरि ने किया, जबकि चिकित्सकीय संचालन जीवन ज्योति अस्पताल की समर्पित टीम द्वारा किया गया। इस टीम का मार्गदर्शन रोटेरियन डॉ. अर्पित ने किया, जिन्होंने कुशल प्रबंधन से स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु रूप से संचालित किया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और सेवाएँ
शिविर में डॉ. प्रबल नियोगी, डॉ. संजीव अग्रवाल, डॉ. अनुप चौहान, डॉ. आशुतोष चौधरी, डॉ. रितेश अग्रवाल और डॉ. अंजलि सिन्हा जैसे अनुभवी विशेषज्ञों की टीम ने भाग लिया। इन्होंने विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान कीं, जैसे:
-
सामान्य चिकित्सा
-
मधुमेह और रक्तचाप जांच
-
हड्डी रोग
-
दंत चिकित्सा
-
नेत्र परीक्षण
मुफ्त सेवाएं और दवा वितरण
शिविर में निःशुल्क रक्त परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श, और आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। इन सेवाओं का लाभ स्थानीय जरूरतमंद समुदाय के सैकड़ों लोगों ने उठाया, विशेषकर वे परिवार जो आर्थिक तंगी के कारण नियमित चिकित्सा जांच नहीं करवा पाते।
रोटरी क्लब का उद्देश्य और प्रतिबद्धता
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन विनय गोयल और सचिव रोटेरियन सौरभ अग्रवाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य रोगों की समय पर पहचान कर गंभीर जटिलताओं को रोका जा सके। यह शिविर न सिर्फ चिकित्सा सेवा है, बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन विदुप अग्रहरि ने कहा, “यह शिविर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सस्ती या मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने की दिशा में अहम कदम है। समाज के प्रत्येक वर्ग तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाना ही रोटरी की प्राथमिकता है।”
स्वेच्छा से भागीदारी
कई रोटरी सदस्यों ने स्वेच्छा से भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया, जिनमें प्रमुख रूप से रोटेरियन मधु अग्रवाल, अमृता अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, विम्मी अरोड़ा, राधा सक्सेना, सौरभ पुरी, रति तिवारी, अनिल नरसारिया, अंकिता और रितु कमल शामिल रहे। सभी ने सेवा भाव से काम करते हुए लोगों की सहायता की।

