Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Jalaun: झांसी चुंगी चौराहा पर हुआ भीषण हादसा, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

झांसी चुंगी चौराहा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डानामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Road Accident in Jalaun: झांसी चुंगी चौराहा पर हुआ भीषण हादसा, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

उरई: शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झांसी चुंगी चौराहा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मारते हुए कुचल डाला। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान 35 वर्षीय आनंद कुमार अहिरवार पुत्र कैलाश अहिरवार निवासी ग्राम रिनिया, हाल निवासी उमरारखेरा उरई के रूप में हुई है। मृतक पेशे से एडवोकेट था और बाइक से घर की ओर लौट रहा था। जैसे ही वह झांसी चुंगी से होकर कोंच बाईपास पर स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक ट्रक के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौजूद लोगों ने दी पुलिस को सूचना

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की पहचान कर उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

परिवार में मचा कोहराम

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस हादसे की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

ट्रैफिक नियंत्रण की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज गति से दौड़ते भारी वाहन आए दिन हादसे को अंजाम देते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और सख्त ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

Exit mobile version