Site icon Hindi Dynamite News

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस, सोनम के ठिकाने का चौकीदार गिरफ्तार, क्या उगलेगा सच?

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक और बड़ी गिरफ्तारी सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस, सोनम के ठिकाने का चौकीदार गिरफ्तार, क्या उगलेगा सच?

इंदौर: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक और बड़ी गिरफ्तारी सामने आई है। शिलांग पुलिस ने इस केस में अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थाना क्षेत्र से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है। आरोपी बल्ली उर्फ बलबीर को पुलिस ने रविवार 22 जून की सुबह उसके गांव से गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   बताया जा रहा है कि बलबीर इस पूरे मर्डर केस में मुख्य आरोपी विशाल और उसकी साथी सोनम रघुवंशी की मदद करता रहा है। बल्ली पहले एक बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और वहीं पर कारपेंटर का भी काम करता था। यह वही फ्लैट है जहां सोनम हत्या के बाद छिपी हुई थी। बल्ली उस दौरान वहीं चौकीदारी कर रहा था।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने दी ये जानकारी

अशोकनगर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने जानकारी दी कि बल्ली की गतिविधियों पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी। सोनम जिस फ्लैट में रुकी थी, वहां की जानकारी मिलते ही पुलिस हर उस व्यक्ति को जांच के घेरे में ले रही है जो उससे संपर्क में था। बल्ली फिलहाल अपने गांव में खेती के काम के लिए आया हुआ था और मक्का की फसल बो रहा था, उसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।

शिलांग पुलिस का मानना है कि बल्ली को पूरे घटनाक्रम की जानकारी हो सकती है। उससे पूछताछ के दौरान कई राज़ खुलने की संभावना है। फिलहाल बल्ली को शिलांग पुलिस अपने साथ ले गई है, और मामले की जांच तेज़ कर दी गई है।

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने भी इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सोनम और उसके अन्य साथियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और अब उन्हें जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। गोविंद ने यह भी कहा कि नार्को टेस्ट की मांग राजा रघुवंशी के परिवार ने की है। हालांकि पुलिस को अब तक सारे सुराग मिल चुके हैं, फिर भी यदि सरकार को जांच और गहराई से करनी है तो वे नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बल्ली की गिरफ्तारी से पुलिस को क्या नए सुराग मिलते हैं और क्या इस हत्याकांड का पूरा सच जल्द सामने आ पाएगा।

Exit mobile version