Raebareli: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन, विद्यालय की यादों ने किया भावुक

रायबरेली के पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। समाजसेवी और कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह कार्यक्रम की मुख्य आकर्षक रही।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 December 2025, 1:26 AM IST

Raebareli: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (रायबरेली) में शनिवार को भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की पूर्व छात्राओं को एक मंच पर एकत्रित कर उनके अनुभवों, उपलब्धियों और समाज में दिए जा रहे योगदान को साझा करना था, जिससे वर्तमान छात्राएं प्रेरित होकर अपने भविष्य की राह तय कर सकें।

पूनम सिंह ने साझा किया अपना छात्र जीवन

कार्यक्रम की विशेष अतिथि कमला फाउंडेशन रायबरेली की अध्यक्ष एवं समाजसेवी पूनम सिंह रहीं। उन्होंने विद्यालय पहुंचकर अपने छात्र जीवन की यादों को साझा करते हुए कहा कि यह वही शिक्षा संस्थान है, जिसने उनके जीवन की दिशा निर्धारित की। उन्होंने अपने शिक्षकों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनके व्यक्तित्व, सेवा भाव और सामाजिक चेतना के निर्माण में विद्यालय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से शिक्षा के साथ सामाजिक दायित्व निभाने का आह्वान किया और बताया कि विद्यालय का अनुशासन व संस्कार ही उन्हें समाजसेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

IndiGo पर सख्त DGCA: सीईओ पीटर एल्बर्स को 24 घंटे में नोटिस का जवाब देने का आदेश, अब होगी बड़ी कार्रवाई

दीप प्रज्ज्वलन कर औपचारिक उद्घाटन किया

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूनम सिंह द्वारा माल्यार्पण से हुई। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर औपचारिक उद्घाटन किया गया। संगीत शिक्षिका आकांक्षा सिंह द्वारा तैयार की गई सरस्वती वंदना और स्वागत गीत ने कार्यक्रम के वातावरण को धार्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम में पहुंची सभी पूर्व छात्राओं का टीका लगाकर और बैच पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

Maharajganj में DM-SP ने लगाया जनता दरबार, समाधान दिवस में 7 मामलों को ऑन द स्पॉट सुलझाया

मौके पर ये लोग मौजूद रहे

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गीत और अन्य प्रस्तुति कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। छात्राओं के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन पर अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी सराहना की। सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही पूर्व छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और विशेष बना दिया। इनमें प्रमुख रूप से नूपुर गुप्ता (कॉस्मेटोलॉजिस्ट), नेहा सिंह (प्रधानाचार्य, बालाजी पब्लिक स्कूल), करुणा (प्रधानाध्यापिका, यूपीएस नवाबगंज), अनुराधा मिश्रा (नगर पालिका रायबरेली), पूजा तिवारी एवं शेफाली सिंह (महिला कल्याण विभाग), रीना गौतम (खेल शिक्षिका) और मीना सिंह (प्रधानाचार्य, जेपीएस पब्लिक स्कूल) समेत अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं। इन सभी पूर्व छात्राओं ने अपनी शिक्षा यात्रा और वर्तमान उपलब्धियों को साझा करते हुए विद्यालय के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 December 2025, 1:26 AM IST