सिर्फ मनीषा ही नहीं, माघ मेले से ये भी हुई वायरल! लेकिन किस्मत ने नहीं दिया साथ, जानें कौन है बासमती?

प्रयागराज माघ मेले में दातुन बेचने वाली बासमती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सादगी और आंखों की तारीफ के बीच भीड़ की वजह से उसकी बोहनी तक नहीं हो पाई। जानिए पूरी कहानी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 January 2026, 12:46 PM IST

Prayagraj: माघ मेले से एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है। इस बार चर्चा में हैं दातुन बेचने वाली एक साधारण-सी लड़की बासमती, जिसकी सादगी और खूबसूरत आंखों ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींच लिया है। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो तेजी से फैल रहा है और लोग उसकी तुलना कुंभ मेले की पहले वायरल हो चुकी ‘मोनालिसा गर्ल’ से करने लगे हैं।

कैसे वायरल हुआ बासमती का वीडियो

माघ मेले में रोजमर्रा की तरह दातुन बेच रही बासमती का एक वीडियो कुछ यूट्यूबरों ने रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में बासमती बेहद सादे अंदाज में अपनी बात रखती नजर आती है। उसकी आंखें, शांत चेहरा और सहज बातचीत लोगों को इतनी पसंद आई कि कुछ ही घंटों में वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर होने लगा। देखते ही देखते वह “वायरल गर्ल” बन गई।

भीड़ बनी रोजी-रोटी में बाधा

वीडियो में बासमती बताती है कि वायरल होने के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। बड़ी संख्या में यूट्यूबर और वीडियो बनाने वाले उसके पास पहुंच रहे हैं, जिससे वह अपना सामान तक नहीं बेच पा रही। बासमती कहती है कि भीड़ की वजह से उसकी बोहनी तक नहीं हो पाई। यानी जिस वजह से वह मेले में आई थी, वही काम अब सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है।

‘सपना नहीं, मेरा नाम बासमती है’

वायरल वीडियो में एक शख्स उसे ‘सपना’ कहकर बुलाता है, जिस पर बासमती साफ शब्दों में कहती है कि उसका नाम सपना नहीं, बल्कि बासमती है। यह छोटा-सा पल भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें उसकी सादगी और आत्मसम्मान दोनों झलकते हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस बात की तारीफ की है कि उसने बिना झिझक अपनी पहचान स्पष्ट की।

प्रयागराज माघ मेला 2026: इतिहास रचने की ओर बढ़ रही तैयारियां, भगवा रंग में सजे पांटून पुल

सोशल मीडिया पर मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया

बासमती के वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। कुछ लोग उसकी आंखों और मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स यह सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या इस तरह वायरल करना सही है, जब इससे उसकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा हो। कई लोगों ने यूट्यूबरों से अपील की है कि वीडियो बनाने के साथ-साथ उसकी मदद भी की जाए, ताकि उसका काम प्रभावित न हो।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब किसी मेले से कोई साधारण व्यक्ति सोशल मीडिया पर अचानक चर्चा का विषय बना हो। इससे पहले कुंभ मेले में ‘मोनालिसा गर्ल’ भी इसी तरह वायरल हुई थीं। ऐसे मामलों में अक्सर शुरुआत में लोकप्रियता मिलती है, लेकिन उसके बाद वास्तविक जिंदगी में चुनौतियां भी बढ़ जाती हैं।

प्रयागराज: माघ मेले की तैयारियां शुरू, कोरोना काल में बढे़ंगे सेक्टर, दूर-दूर बसेंगे संतों के शिविर

सवाल भी उठाता है यह वायरल ट्रेंड

बासमती का मामला एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि क्या सोशल मीडिया की यह अचानक मिलने वाली लोकप्रियता आम लोगों के लिए हमेशा फायदेमंद होती है। कुछ सेकंड की वायरल क्लिप किसी की जिंदगी को आसान बनाने की बजाय मुश्किल भी कर सकती है। फिलहाल बासमती सुर्खियों में है, लेकिन उसके लिए सबसे जरूरी है कि वह अपना काम कर सके और मेले से अपनी रोजी कमा पाए।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 2 January 2026, 12:46 PM IST