Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़: ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ में गैंगस्टर के अपराधी के पैर में लगी गोली

फतेहपुर पुलिस और कुख्यात गौकश व गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़: ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ में गैंगस्टर के अपराधी के पैर में लगी गोली

फतेहपुर : जनपद फतेहपुर के थाना हथगांव क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात गौकश व गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई पुलिस की एसओजी, इंटेलिजेंस विंग और हथगांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ के तहत अंजाम दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी समसुद्दीन पुत्र निसार (उम्र 23 वर्ष) निवासी शाहपुर, थाना हथगांव, पहले से ही गैंगस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन मुकदमों में वांछित था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बाइक से अपने गांव शाहपुर की ओर आ रहा है। टीम ने लिसुई गांव के पास नहर पटरी पर घेराबंदी की। रुकने के संकेत पर आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में की गई पुलिस फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी।

आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल आरोपी को सीएचसी हथगांव में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ थाना हथगांव में 3/25 आर्म्स एक्ट और धारा 109 IPC के तहत नया मामला दर्ज किया गया है।

हाल ही में हुई एक मुठभेड़ के बाद फतेहपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल खत्म होता दिखाई दे रहा है। इस कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने इसे अपराध के खिलाफ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।

एसपी अनूप कुमार सिंह ने अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹15,000 नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और अपराधियों के लिए अब कोई जगह नहीं है।

इस कार्रवाई के बाद इलाके में अपराधियों में खलबली मच गई है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मजबूत रणनीति से यह स्पष्ट हो गया है कि अब अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने जनता से भी अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

यह मुठभेड़ पुलिस की सतर्कता और तत्परता का उदाहरण है, जो जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।

Exit mobile version