Site icon Hindi Dynamite News

Moradabad Protest: मुरादाबाद में बजरंग दल का प्रदर्शन, अवैध कुर्बानी पर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

मुरादाबाद में धार्मिक भावनाओं को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Moradabad Protest: मुरादाबाद में बजरंग दल का प्रदर्शन, अवैध कुर्बानी पर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

मुरादाबाद: बकरीद से पहले मुरादाबाद में धार्मिक भावनाओं को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बकरीद के मौके पर गोवंश के कटान पर रोक लगाने, खुले में मांस न ले जाने और कटान के अवशेष सार्वजनिक स्थानों पर न फेंकने की मांग की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुर्बानी के नाम पर किसी भी हालत में गौहत्या को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व बकरीद के मौके पर गोवंश की अवैध कुर्बानी कर हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। संगठन ने स्पष्ट कहा कि कुर्बानी के नाम पर कोई नई परंपरा न शुरू की जाए, जो आपसी सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाए।

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले वर्षों में बकरीद के दौरान कई बार खुले में मांस ले जाया गया और सार्वजनिक स्थानों पर कटान के अवशेष फेंके गए, जिससे न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि इससे हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं भी आहत होती हैं। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए और पहले से ही सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

प्रतिनिधियों ने डीएम मुरादाबाद को दिए ज्ञापन

बजरंग दल के प्रतिनिधियों ने डीएम मुरादाबाद को दिए गए ज्ञापन में यह भी आग्रह किया कि शहर के संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाए और पुलिस व नगर निगम की टीमों को कटान और मांस के अवशेषों की सफाई पर विशेष निर्देश दिए जाएं। संगठन ने यह भी कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर किसी समुदाय की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए और प्रशासन को सभी धर्मों के बीच संतुलन बनाकर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।

कार्यकर्ताओं की मांगों पर विचार

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और प्रशासन ने ज्ञापन स्वीकार कर कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस प्रदर्शन के माध्यम से बजरंग दल ने बकरीद के मौके पर आपसी सौहार्द्र और धार्मिक भावनाओं की रक्षा के लिए कड़े नियम लागू करने की मांग को एक बार फिर प्रमुखता से उठाया है।

Exit mobile version