Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Road Accident: महराजगंज में दिखा खौफनाक सड़क हादसे का कहर, एक की मौत; कई घायल

बृजमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार शाम दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घायल जिला अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे हैं।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Maharajganj Road Accident: महराजगंज में दिखा खौफनाक सड़क हादसे का कहर, एक की मौत; कई घायल

Brijmanganj (Maharajganj): रविवार की देर शाम जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बृजमनगंज-उस्का मार्ग पर स्थित पावर हाउस के सामने हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शेखपुर गांव के पास जैसे ही दोनों बाइकों की टक्कर हुई, जोरदार धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। दोनों बाइकों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद सवार कई फीट दूर जा गिरे। हादसे में शैलेश मोदनवाल (40 वर्ष), पुत्र प्रदीप मोदनवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनका छोटा भाई राजू मोदनवाल (30 वर्ष), निवासी नगर पंचायत बृजमनगंज तथा पृथ्वीपालगढ़ के निवासी तबारक अली और रमजान गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना बृजमनगंज के थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया, “हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस संबंध में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

हादसे की खबर फैलते ही अस्पताल परिजनों और स्थानीय लोगों से भर गया। शैलेश मोदनवाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और गहरी संवेदना प्रकट की।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की भयंकर परिणति को उजागर करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर दुर्घटना की विवेचना की जा रही है।

Exit mobile version