Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur kheri: महिला आयोग की सदस्य इस दिन करेंगी जनसुनवाई, निरीक्षण और योजनाओं की होगी समीक्षा

महिला आयोग की सदस्य इस दिन जनपद लखीमपुर खीरी के दौरे पर रहेंगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Lakhimpur kheri: महिला आयोग की सदस्य इस दिन करेंगी जनसुनवाई, निरीक्षण और योजनाओं की होगी समीक्षा

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए सतत रूप से प्रयासरत है। इसी क्रम में आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी आगामी 11 जून को जनपद लखीमपुर खीरी के दौरे पर रहेंगी। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य महिला जनसुनवाई, महिला बंदी गृह और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण तथा महिलाओं से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आयोग सदस्य सुजीता कुमारी 11 जून को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई करेंगी। इस जनसुनवाई के दौरान वह जिले की महिलाओं की समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सुनेंगी, ताकि उनके त्वरित निस्तारण की दिशा में कदम उठाए जा सकें। आयोग इस प्रयास के जरिए महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना चाहता है।

महिला बंदी गृह का निरीक्षण

जनसुनवाई के पश्चात सुजीता कुमारी महिला बंदी गृह का निरीक्षण करेंगी। इस दौरान वह महिला बंदियों की स्थिति, उपलब्ध सुविधाओं और उनके साथ हो रहे व्यवहार का जायज़ा लेंगी। उनका उद्देश्य है कि बंदी महिलाओं को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का पूरी तरह पालन हो और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

महिला केंद्रित योजनाओं की समीक्षा

इसके बाद वह विकास खंड लखीमपुर में स्वयं सहायता समूहों, आशा कार्यकत्रियों, वृद्धावस्था पेंशन और अन्य महिला केंद्रित योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इन योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए वह सीधे संबंधित महिलाओं से संवाद करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे।

मातृत्व सेवाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

अपने दौरे के अंतिम चरण में सुजीता कुमारी सीएचसी बेहजम का निरीक्षण करेंगी और वहां की चिकित्सा व्यवस्था, मातृत्व सेवाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगी। तत्पश्चात, वह मलिकपुर बेहजम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम के जरिए वह मातृत्व और बाल कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों को आमजन तक पहुंचाएंगी।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम

सुजीता कुमारी का यह दौरा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे न सिर्फ महिलाओं की समस्याएं सामने आएंगी, बल्कि उन्हें त्वरित राहत और न्याय दिलाने की दिशा में भी ठोस पहल होगी।

Exit mobile version