प्रयागराज में पत्रकारों को मिला खास तोहफा, लंबे समय की मांग पूरी, जानें पूरा मामला

यह खबर प्रयागराज के पत्रकारों के लिए बेहद अच्छी है। लम्बे समय से जिस समस्या का सामना करना पड़ रहा था, वह अब दूर होने जा रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 July 2025, 8:09 PM IST

Prayagraj News: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया के लिए प्रयागराज नगर निगम एक अनोखी पहल करने वाला है। नगर निगम द्वारा सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर पत्रकारों के लिए शेड का निर्माण होना है, जिससे पत्रकार कार्य के दौरान विश्राम कर पाएं। यह घोषणा रविवार को एक अखबार के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र पाठक ने मंच से अहम प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि जैसे नगर निगम ने अखबार वितरकों (हॉकरों) के लिए टीन शेड का निर्माण किया है, वैसे ही पत्रकारों के लिए भी एक स्थायी स्थान सुभाष चौराहे पर दिया जाए। यह सुझाव मिलने के बाद महापौर ने सहमति देते हुए कहा कि नगर निगम जल्द ही शेड का निर्माण करवाएगा। यह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के अलावा फोटोग्राफर व अन्य सभी मीडिया कर्मियों के लिए सुविधाजनक होगा।

पत्रकारों को मिलेगी खास सुविधा

इसकी घोषणा होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पत्रकारों नेक्लब के नारद सभागार में आयोजित बैठक मे महापौर द्वारा दी गई सौगात को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर दिया। बैठक में बताया गया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा पत्रकारों के हित में लिया गया यह फैसला मीडिया की एकजुटता और प्रभावशाली प्रतिनिधित्व का प्रमाण है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के इस फैसले से साबित हो गया कि मीडिया में संगठित होने से अधिकार और सुविधाओं के लिए सकारात्मक संवाद और प्रस्तावों के ज़रिए बड़े निर्णय करवाना आसान हो सकता है।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रहे मौजूद

बैठक में क्लब के संस्थापक वीरेंद्र पाठक, अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र पूर्व अध्यक्ष संदीप तिवारी, आरिज़ खान, पवन पटेल, अनुपम शुक्ला, विकास मिश्रा, धीरज कुमार, उपाध्यक्ष सैयद मोहम्मद आमिर, सचिव कुलदीप शुक्ला, आरव भारद्वाज और पवन उपाध्यक्ष गगन सिंह सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब से जुड़े तमाम पत्रकार शामिल रहे। सभी ने प्रयागराज महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को धन्यवाद कहा।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 8 July 2025, 8:09 PM IST