Site icon Hindi Dynamite News

हरदोई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार डीसीएम ने अर्टिगा कार को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हरदोई जिले में तेज रफ्तार डीसीएम ने अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
हरदोई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार डीसीएम ने अर्टिगा कार को मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी। यह हादसा लखनऊ-पलिया हाईवे पर सोल्जर बोर्ड चौराहे के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डीसीएम ने अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे का कारण बनी डीसीएम को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। जानकारी के अनुसार, सवायजपुर थाना क्षेत्र के ओहदपुर गांव के रहने वाले अमन यादव और विनय यादव अपने एक साथी के साथ कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ईश्वरी पुरवा में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात तीनों अपनी अर्टिगा कार से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार सोल्जर बोर्ड चौराहे पर पहुंची, तभी लखनऊ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई।

कार में सवार युवकों को आई गंभीर चोट

वहीं इस भयानक हादसे में अर्टिगा कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में सवार अमन यादव, विनय यादव और उनके साथी को गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू

पुलिस ने हादसे के बाद डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डीसीएम दूध लेकर जा रही थी और चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार इस हादसे का मुख्य कारण हो सकती है। पुलिस ने डीसीएम चालक से पूछताछ शुरू की है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।

Exit mobile version