Site icon Hindi Dynamite News

एटा में दबंगों का कहर: मामूली बात पर आधार कार्ड ऑपरेटर के साथ किया ये…,जानिए क्या है पूरा मामला

एटा दबंगों ने एक आधार कार्ड कंप्यूटर ऑपरेटर की बेरहमी से पिटाई कर दी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
एटा में दबंगों का कहर: मामूली बात पर आधार कार्ड ऑपरेटर के साथ किया ये…,जानिए क्या है पूरा मामला

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली बात पर दबंगों ने एक आधार कार्ड कंप्यूटर ऑपरेटर की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के गांधी मार्केट स्थित पोस्ट ऑफिस की है, जहां इंटरनेट सर्वर फेल होने के चलते आधार अपडेट नहीं हो सका था। इसी बात को लेकर दो दबंग बुलेट सवार युवक पोस्ट ऑफिस में घुस आए और कंप्यूटर ऑपरेटर सोमेश को लात-घूंसों से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पोस्ट ऑफिस बना अखाड़ा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमेश पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड से जुड़े काम कर रहे थे। उसी दौरान जब कुछ युवकों का आधार अपडेट नहीं हो पाया, तो वह भड़क गए और बहस शुरू हो गई। बहस जल्द ही हिंसा में बदल गई और आरोपियों ने पोस्ट ऑफिस के भीतर ही सोमेश पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट इतनी बर्बर थी कि सोमेश को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

इंटरनेट फेल, गुस्सा बेलगाम

पोस्ट ऑफिस स्टाफ का कहना है कि इंटरनेट सर्वर डाउन होने की वजह से काम नहीं हो पा रहा था, लेकिन आरोपी युवक इस बात को समझने के बजाय मारपीट पर उतर आए। लोगों में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है कि अब सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले भी सुरक्षित नहीं हैं।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल सोमेश का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। कोतवाली नगर थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

स्थानीय लोगों में रोष

इस घटना से स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर ऐसे दबंग खुलेआम सरकारी कर्मचारियों को पीट सकते हैं, तो आम आदमी कितना सुरक्षित है? कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग की है और अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Exit mobile version