Site icon Hindi Dynamite News

Hamirpur Encounter: हमीरपुर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, घायल अरमान लाला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में बुधवार को पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Hamirpur Encounter: हमीरपुर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़,  घायल अरमान लाला गिरफ्तार

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में बुधवार को पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर को गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर इलाके में हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।

हमीरपुर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता प्रतीक तिवारी के अनुसार, गैंगस्टर अरमान लाला, जो मौदहा थाने का सक्रिय अपराधी है, के खिलाफ पहले से ही गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि अरमान लाला किसी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

पुलिस टीम पर फायरिंग

जैसे ही पुलिस अरमान को पकड़ने पहुंची, उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अपनी सुरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक गोली अरमान लाला के पैर में जा लगी। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।

 गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज

घायल अपराधी को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अरमान लाला एक शातिर अपराधी है, जो लंबे समय से मौदहा थाना क्षेत्र में सक्रिय था और उस पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ने की मुठभेड़  पुष्टि

हमीरपुर पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि “पुलिस की सजगता और तत्परता से एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई अपराधियों को कड़ा संदेश देती है कि अब अपराध कर बच निकलना आसान नहीं होगा।”

अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया जारी

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है और गैंगस्टर से जुड़े अन्य सहयोगियों की तलाश भी जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय जनता ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया जारी रहेगा।

Exit mobile version