Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: डोडो गांव की बेटियों ने कमाल कर मचाया धमाल, जानिए पूरा मामला

गोरखपुर जिले के गांव की बेटियों ने सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में सपनों की उड़ान भरी है। जिले के डोडो गांव की बेटियों ने कमाल कर धमाल मचाया दिया है। पढ़िये डाइनमाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Gorakhpur: डोडो गांव की बेटियों ने कमाल कर मचाया धमाल, जानिए पूरा मामला

गोरखपुर: जहां कभी गांव की गलियां शिक्षा और सुविधाओं से वंचित थीं, आज वही गलियां शिक्षा की रोशनी से जगमगा रही हैं। गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र की ग्राम सभा डोडो में स्थित एसटी माउंट एडी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने CBSE बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपने गांव का नाम रोशन किया, बल्कि अपनी बड़ी सोच और सपनों की उड़ान से सबको प्रेरित भी किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, एसटी माउंट एडी पब्लिक स्कूल की टॉपर रोशनी ने 95% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। रोशनी का सपना एक कुशल डॉक्टर बनने का है। दूसरे स्थान पर रहीं सुप्रिया यादव ने 83% अंक प्राप्त किए हैं। सुप्रिया NEET की तैयारी के साथ मेडिकल क्षेत्र में नाम कमाने का संकल्प लिए हैं। तीसरे स्थान पर शिवांगी सिंह ने 80% अंक प्राप्त किए हैं। शिवांगी ने आगे सिविल सर्विस की तैयारी का लक्ष्य रखा है। प्रधानाध्यापिका खुश्बू सिंह ने बेटियों की सफलता पर खुशी का इजहार किया है। कहा, “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उनके सपनों को साकार करना हमारा संकल्प है।

शिक्षा में डोडो गांव ने की नई क्रांति 

जो कभी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसता था, आज शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहा है। एसटी एडी पब्लिक एकेडमी स्कूल की ये होनहार बेटियां न केवल अपने परिवार और गांव का गौरव हैं, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा हैं, जो यह मानते हैं कि संसाधनों की कमी सपनों को रोक सकती है। इन छात्राओं ने साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।सपनों को सच करने की जिदरोशनी, सुप्रिया, शिवांगी और अन्य छात्राओं की यह सफलता न सिर्फ एक उपलब्धि है, बल्कि गांव की नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायक कहानी है। ये बेटियां अपने सपनों को पंख दे रही हैं और यह संदेश दे रही हैं कि शिक्षा ही वह ताकत है, जो किसी भी गांव को देश की मुख्यधारा से जोड़ सकती है।एसटी माउंट एडी पब्लिक स्कूल की इन बेटियों की कहानी हर उस व्यक्ति को प्रेरित करती है, जो अपने सपनों को सच करने की जिद रखता है।

Exit mobile version