Site icon Hindi Dynamite News

Dynamite News Exclusive: बाप-बेटे ने उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए वो किया, शायद ही कोई कर पाएगा, पढ़ें खास खबर

हापुड़ में रहने वाले बाप-बेटे का चयन यूपी पुलिस में हुआ है। दोनों का यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में नंबर आया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Dynamite News Exclusive: बाप-बेटे ने उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए वो किया, शायद ही कोई कर पाएगा, पढ़ें खास खबर

हापुड़: जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील के गांव उदयरामपुर नंगला निवासी पिता-पुत्र का एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती में नंबर आया है। रविवार को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो स्थल पर देश के गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र बांटे गए है। पिता-पुत्र के भर्ती होने पर क्षेत्र समेत आस पास के लोगों में खुशी का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शेखर नागर के पिता यशपाल सिंह नागर का वर्ष 2003 में आर्मी में चयन हुआ था। वर्ष 2019 में 16 वर्ष की देश सेवा करने के बाद वो सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद दिल्ली में स्थित आर्मी ऑर्डनेंस काेर में नौकरी कर रहे थे।

एक सतह दी थी परीक्षा

शेखर ने बताया कि 2024 की सिपाही भर्ती में उसके पिता और उसने एक साथ परीक्षा दी थी। जिसके बाद दोनों का सिपाही भर्ती में नंबर आ गया। फिलहाल पिता आर्मी ऑर्डनेंस काेर में नौकरी कर रहे थे। जहां से उन्होंने रिजाइन दे दिया है।

पिता पुत्र साथ जाते थे लाइब्रेरी

शेखर ने बताया कि उसके पिता यशपाल और वो एक साथ लाइब्रेरी में जाकर एक साथ पढ़ाई किया करते थे। लाइब्रेरी में पढ़ने वाले किसी को भी पिता पुत्र होने की बात नहीं पता थी। शेखर ने बताया कि सिपाही भर्ती की तैयारी पिछले ढ़ाई साल से कर रहा था। वहीं सीडीएस और उत्तर प्रदेश दरोगा की भर्ती की तैयारी भी कर रहा है।

परिवार में खुशी का माहौल

शेखर ने बताया कि उसकी माता अनीता देवी गृहणी है। वहीं एक बहन नेहा नागर पढ़ाई कर रही है और छोटे भाई ने कक्षा बाहरवीं पास की है। उसने बताया कि आगे भी परीक्षाओं की तैयारी निरंतर जारी रहेगी।

Exit mobile version