Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: संभल में गैंग ने बीमा राशि हड़पने के लिए की हत्याएं , 7 आरोपी गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

इंश्योरेंस राशि हड़पने के लिए गैंग ने लोगों की निर्मम हत्या कर डाली। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Updated:
Crime News: संभल में गैंग ने बीमा राशि हड़पने के लिए की हत्याएं , 7 आरोपी गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के रजपुरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां इंश्योरेंस राशि हड़पने के लिए गैंग ने दो लोगों की निर्मम हत्या कर डाली। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बेहद शातिर तरीके से पहले बीमा कराते थे और फिर हत्याएं कर बीमा राशि क्लेम करते थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, एएसपी अनुकृति शर्मा ने रविवार यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह गैंग पहले अपने ही परिचित व्यक्तियों के नाम पर बीमा पॉलिसी कराता था और खुद को नॉमिनी घोषित करता था। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर, उसे एक्सीडेंट या प्राकृतिक मौत दिखाकर केस में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगवा देता था। एफआर लगने के बाद आरोपी बीमा कंपनी से क्लेम करने का दावा करते थे और मोटी राशि हासिल करते थे।

हत्या कर बीमा राशि हड़पी

इस गैंग ने 2022 और 2023 में दो अलग-अलग लोगों की हत्या कर करीब एक करोड़ रुपये की बीमा राशि हड़पी। जांच में पता चला कि हत्याएं सुनियोजित तरीके से की गई थीं, और उन्हें एक्सीडेंट में मौत जैसा दर्शाया गया था। पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो इसमें बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

महिला का शव मिलने से हड़कंप

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सात मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, पेन ड्राइव और कई फर्जी मोहरें बरामद की हैं। साथ ही यह भी सामने आया कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कंपनियों से प्राप्त दस्तावेजों की हो रही जांच

इस पूरे मामले ने बीमा क्षेत्र में धोखाधड़ी और हत्याओं के एक खतरनाक गठजोड़ को उजागर किया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस गैंग ने और भी लोगों को अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा बीमा कंपनियों से प्राप्त दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है ताकि किसी और फर्जीवाड़े का पता चल सके।

संभल में बीमा के नाम पर खौफनाक खेल, शातिर गैंग का हुआ भंडाफोड़

लम्बें समय से चल रहा था सिलसिला

पुलिस के अनुसार, यह गैंग लंबे समय से इस तरह के अपराध को अंजाम दे रहा था और अब तक लाखों रुपये की बीमा राशि हासिल कर चुका था। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान की जा रही है।

Exit mobile version