महराजगंज में शीतलहर के चलते 12 जनवरी 2026 को कक्षा 1 से 8 व 9 और 11 की पढ़ाई स्थगित कर दी गई है। कक्षा 10 और 12 के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा हेतु स्कूल खुले रहेंगे।

Maharajganj DM
Maharajganj: महराजगंज में कड़ाके की ठंड और गलन ने जनजीवन पूरी तरह बेहाल कर दिया है। सड़कों से लेकर स्कूलों तक शीतलहर का असर साफ दिखाई दे रहा है। बच्चों की सेहत को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। भीषण ठंड के बीच अब स्कूलों में पढ़ाई को लेकर असमंजस खत्म हो गया है और जिलाधिकारी के निर्देश पर स्पष्ट आदेश जारी कर दिए गए हैं।
भीषण शीतलहर के चलते बड़ा फैसला
महराजगंज में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर 12 जनवरी 2026 को सभी बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तथा कक्षा 9 और 11 की पढ़ाई पूरी तरह स्थगित कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चों और किशोरों के स्वास्थ्य पर ठंड का गंभीर असर पड़ सकता है, इसलिए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है।
कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल खुले रहेंगे
हालांकि इस आदेश में कक्षा 10 और 12 को आंशिक छूट दी गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर विद्यालय खुले रहेंगे। इन कक्षाओं की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित की जाएंगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो।
सभी बोर्ड पर लागू रहेगा आदेश
यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड सहित जिले में संचालित सभी बोर्ड के विद्यालयों पर समान रूप से लागू रहेगा। जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि किसी भी विद्यालय द्वारा आदेश की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। ठंड के कारण बच्चों को स्कूल बुलाना उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है।
कड़ाई से अनुपालन के निर्देश
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। यदि कोई विद्यालय आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्कूल प्रबंधन को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
अभिभावकों ने ली राहत की सांस
प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि सुबह के समय ठंड और कोहरे में बच्चों को स्कूल भेजना बेहद जोखिम भरा हो गया था। वहीं छात्रों में भी छुट्टी की खबर से खुशी देखने को मिली है।
मौसम को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आगे भी मौसम के अनुसार आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।