Site icon Hindi Dynamite News

Bulandshahr Farmers Protest : आतंकी हमले के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन, पुतला जलाकर जताया रोष

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bulandshahr Farmers Protest : आतंकी हमले के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन, पुतला जलाकर जताया रोष

बुलंदशहर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) महाशक्ति के नेतृत्व में किसानों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त गुस्सा दिखा और उन्होंने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है और अब समय आ गया है कि भारत सरकार एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करके इसका मुंहतोड़ जवाब दे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए सख्त और निर्णायक कदम उठाने की अपील की।

ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा, “हम अपने जवानों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। अमरनाथ यात्रा पहलगाम से शुरू होती है और ऐसे में वहां आतंकी हमला होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे न सिर्फ देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं, बल्कि आम जनता के मन में भी डर और असुरक्षा की भावना पैदा होती है।”

सरकार से की मांग

उन्होंने सरकार से मांग की कि अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारों से गूंज उठा

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में किसान, युवा और समाजसेवी मौजूद रहे। उन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान आसमान ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारों से गूंज उठा।

किसानों का प्रदर्शन 

किसानों का यह प्रदर्शन बुलंदशहर ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए संदेश था कि आतंकवाद के खिलाफ भारतवासी एकजुट हैं और इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने अंत में कहा कि अगर सरकार ने तुरंत सख्त कार्रवाई नहीं की तो बीकेयू महाशक्ति देशव्यापी आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना और एयरफोर्स बड़े एक्शन की तैयारी में, 2 आतंकी ढेर
Exit mobile version