Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Road Accident: बाराबंकी में बारात से लौटते वक्त भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, कई घायल

बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैदपुर हरख मार्ग स्थित चंदौली गांव के पास बीते सोमवार की देर शाम बारातियों से भरी वैन व ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गई थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Barabanki Road Accident: बाराबंकी में बारात से लौटते वक्त भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, कई घायल

बाराबंकी : बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैदपुर हरख मार्ग स्थित चंदौली गांव के पास बीते सोमवार की देर शाम बारातियों से भरी वैन व ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गई थी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि 15 लोग घायल हो गए थे। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  वहीं इलाज के दौरान मंगलवार व बुधवार की रात्रि करीब 3 बजे अरशद पुत्र शहाबुद्दीन और शाहनवाज पुत्र निजामुद्दीन की मौत हो गई। बुधवार की सुबह जब दोनों बच्चों का शव गांव पहुंचा। तो परिजनों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है ।

कुल 15 लोग घायल

आपको बता दें की मसौली थाना क्षेत्र में बारात गई थी और बारात वापस आते वक्त वैन की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई थी। इसके बाद बड़ा सड़क हादसा हुआ था। और उसने एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई थी। जबकि नौ लोग गंभीर घायल समेत कुल 15 लोग घायल थे।

जिला अस्पताल समेत लखनऊ में भर्ती कराया गया आज दोपहर दो चचेरे भाइयों का शव गांव पहुंचा शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया कुल मिलाकर हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। और आधा दर्जन से अधिक लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल घायल के परिजन अब उस वक्त को कोस रहे हैं कि कि किस वक्त बारात गई थी और वापस आते वक्त बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल परिजन अपने-अपने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

ग्रामिणों की प्रशासन से मांग

ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं, परिजन अब भी सदमे में हैं और घायलों के लिए दुआ कर रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आया है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि कैसे एक पल की लापरवाही कई जिंदगियों को हमेशा के लिए बदल सकती है। अब जरूरत है सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग की गंभीरता को समझने की।

 

Exit mobile version