Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: बाराबंकी से कासगंज तक… कौन सी अधिकारी पीछे छोड़ गई ऐसी छाप कि विदाई बन गई यादगार?

बाराबंकी जनपद में जिला प्रोबेशन अधिकारी (DPO) के रूप में कार्यरत डॉ. पल्लवी सिंह का स्थानांतरण कासगंज कर दिया गया है, लेकिन उनकी विदाई केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Barabanki News: बाराबंकी से कासगंज तक… कौन सी अधिकारी पीछे छोड़ गई ऐसी छाप कि विदाई बन गई यादगार?

Barabanki : बाराबंकी जनपद में जिला प्रोबेशन अधिकारी (DPO) के रूप में कार्यरत डॉ. पल्लवी सिंह का स्थानांतरण कासगंज कर दिया गया है, लेकिन उनकी विदाई केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक भावनात्मक पल बन गई। शनिवार को आयोजित विदाई समारोह में उनके सहकर्मियों और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। इस दौरान माहौल में भावुकता साफ झलक रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जिला प्रोबेशन कार्यालय परिसर में हुए इस कार्यक्रम में डॉ. पल्लवी सिंह की कार्यकुशलता, सौम्यता और मानवीय व्यवहार की जमकर प्रशंसा की गई। सहकर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, फूलमाला और अंगवस्त्र भेंट कर विदाई दी। हर एक चेहरे पर सम्मान और अपनत्व की भावना स्पष्ट दिख रही थी, जो बताता है कि उन्होंने केवल अपने दायित्वों का पालन ही नहीं किया, बल्कि लोगों के दिलों में जगह भी बनाई।

डॉ. पल्लवी सिंह ने जुलाई 2021 में बाराबंकी में जिला प्रोबेशन अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था। लगभग चार वर्षों के इस कार्यकाल में उन्होंने जिस तरह से नारी कल्याण, बाल संरक्षण और जनसंवेदनशील मामलों में गंभीरता दिखाई, उससे उनकी कार्यशैली की स्पष्ट झलक मिलती है। उन्होंने कहा कि बाराबंकी में बिताया गया समय उनके लिए न केवल सीखने योग्य रहा, बल्कि यह प्रेरणादायक भी था।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है। बाराबंकी में कार्य करना मेरे जीवन का सौभाग्य रहा। सरकारी सेवा में आने का उद्देश्य जनता की सेवा है और वह भावना हमेशा जीवित रहनी चाहिए।” उन्होंने सहकर्मियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्य को ईमानदारी और निस्वार्थ भावना से करें।

महराजगंज: थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने की जनसुनवाई, समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण के दिए निर्देश

इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी हरीश मोहन पाण्डेय, संप्रेक्षण गृह की अधीक्षिका मधु तिवारी, चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य प्रदीप, अंजली, अमित, सुपरवाइजर अवधेश, बाल कल्याण समिति की ममता व प्रियंका समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। डॉ. पल्लवी सिंह भले ही अब कासगंज चली गई हों, लेकिन बाराबंकी में उनके योगदान की गूंज लंबे समय तक महसूस की जाती रहेगी।

UP Crime: तीन मौतों पर तीसरे दिन भी नहीं उठ सका रहस्य का पर्दा, परिवार में मातम

Exit mobile version