Site icon Hindi Dynamite News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली, युवाओं का बढ़ता रुझान

 उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जब रविवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कई छात्र नेता, व्यापारी और युवा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। यह सदस्यता कार्यक्रम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली, युवाओं का बढ़ता रुझान

Prayagraj: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जब रविवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कई छात्र नेता, व्यापारी और युवा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। यह सदस्यता कार्यक्रम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी भी मौजूद रहे। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री हिमांशु पांडेय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेता देवेश सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी स्वप्निल चौरसिया, व्यापारी राम सुमेर, राम स्नेही और गुड्डू यादव शामिल रहे। इन सभी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस की ओर से ज्वाइनिंग प्रभारी नितिन शर्मा, दीपक पांडेय, मुकेश अवस्थी, बद्री विशाल तिवारी, शमीम खान, राहुल शुक्ला और हिमांशु दुबे समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस मौके पर कहा कि यह साफ संकेत है कि प्रदेश का युवा अब भाजपा से पूरी तरह से मोहभंग महसूस कर रहा है और वह बदलाव चाहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लगातार युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है और यह भरोसा दिलाता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगी।

Sonbhadra News: जुगैल क्षेत्र में बारिश बना काल, बाइक समेत नाले में बहे तीन युवक, दो की मौत

अजय राय ने यह भी दावा किया कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों और युवा विरोधी रवैये से प्रदेश के नौजवान ऊब चुके हैं और अब वे कांग्रेस को एक उम्मीद के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की ताकत बढ़ेगी और जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

दिल्ली में महिला सांसद के साथ चेन स्नैचिंग, संसद भवन से कुछ ही दूरी पर वारदात

इस सदस्यता अभियान को कांग्रेस ने ‘बदलाव की शुरुआत’ का नाम दिया है और इसे आगामी चुनावों के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

रायबरेली में बारिश से जलभराव, सड़क बनी तालाब; दुकानदारों ने नाव चलाकर किया विरोध

Exit mobile version