Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव का CM योगी पर जुबानी बमबारी, कई बड़े मुद्दों को लेकर घेरा

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया दिया है। आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक ओर जहां भाजपा सरकार की विकास नीतियों और एक्सप्रेसवे मॉडल पर खुलकर सवाल उठाए, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की भविष्य की रणनीति और वादों का भी खाका खींच दिया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
अखिलेश यादव का CM योगी पर जुबानी बमबारी, कई बड़े मुद्दों को लेकर घेरा

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया दिया है। आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक ओर जहां भाजपा सरकार की विकास नीतियों और एक्सप्रेसवे मॉडल पर खुलकर सवाल उठाए, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की भविष्य की रणनीति और वादों का भी खाका खींच दिया। इस मौके पर उन्होंने “PDA भवन” का उद्घाटन करते हुए एक नया मैसेज भी जनता तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि, “अब सत्ता की चाबी पीडीए के हाथों में होगी।”

योगी सरकार पर तीखे हमले

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अखिलेश यादव ने लखनऊ में हाल ही में घोषित आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले नए लिंक एक्सप्रेसवे पर सीधा तंज कसते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री जानते ही नहीं एक्सप्रेसवे कैसे बनाया जाता है, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे अच्छा है या पूर्वांचल?” इतना ही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बनाए गए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लागत और डिज़ाइन पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि,  “मुख्यमंत्री जी ने अपना जो गोरखपुर लिंक बनाया वह भी सिक्स लेन का नहीं बनाया। शायद इतना महंगा कोई एक्सप्रेसवे नहीं बना।”

JPNIC को लेकर भी उठाए सवाल

जहां सरकार ने JPNIC का संचालन लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को सौंपा है, वहीं अखिलेश यादव ने इस फैसले को तंज के लहजे में घेरा है। “मुझे खुशी है कि JPNIC को LDA को दे दिया गया है, लेकिन LDA का काम नक्शे पास करना है, संस्थान चलाना नहीं।”

संविधान और रोजगार को लेकर बीजेपी पर हमला

उन्होंने बीजेपी पर संविधान के मूल्यों से भटकने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “मुझे दु:ख है इस बात का कि संविधान के रास्ते पर भारतीय जनता पार्टी नहीं चल रही है।” साथ ही, रोजगार व्यवस्था को लेकर वादा करते हुए कहा कि, “समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आउटसोर्स की व्यवस्था खत्म होगी।”

पीडीए का एजेंडा और चुनावी आत्मविश्वास

सभा के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि अब S.P. का पूरा फोकस PDA यानी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग की एकता पर है। उन्होंने कहा कि “हमारे बहुत सारे साथी सुझाव दे रहे थे कि इस नए कार्यालय का नाम क्या हो। यह ‘PDA भवन’ के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी।” अखिलेश ने जोर देते हुए यह भी कहा कि “सामाजिक न्याय की स्थापना का संकल्प ही हमारे PDA परिवार को सम्मान दिलाने का काम करेगा।”

लोकसभा जीत को विधानसभा जीत का संकेत बताया

अखिलेश यादव ने सपा की हालिया लोकसभा प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि, “इतिहास बताता है कि जो लोकसभा जीतता है वही विधानसभा जीतता है। PDA की रणनीति और इंडिया गठबंधन की ताकत ने सपा को यूपी में नंबर वन बनाया है।”

Exit mobile version