Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया दिया है। आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक ओर जहां भाजपा सरकार की विकास नीतियों और एक्सप्रेसवे मॉडल पर खुलकर सवाल उठाए, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की भविष्य की रणनीति और वादों का भी खाका खींच दिया। इस मौके पर उन्होंने “PDA भवन” का उद्घाटन करते हुए एक नया मैसेज भी जनता तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि, “अब सत्ता की चाबी पीडीए के हाथों में होगी।”
योगी सरकार पर तीखे हमले
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अखिलेश यादव ने लखनऊ में हाल ही में घोषित आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले नए लिंक एक्सप्रेसवे पर सीधा तंज कसते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री जानते ही नहीं एक्सप्रेसवे कैसे बनाया जाता है, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे अच्छा है या पूर्वांचल?” इतना ही नहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बनाए गए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की लागत और डिज़ाइन पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री जी ने अपना जो गोरखपुर लिंक बनाया वह भी सिक्स लेन का नहीं बनाया। शायद इतना महंगा कोई एक्सप्रेसवे नहीं बना।”
“मुख्यमंत्री जानते ही नहीं एक्सप्रेसवे कैसे बनाया जाता है, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे अच्छा है या पूर्वांचल?”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, आजमगढ़ pic.twitter.com/VTmrpqQX1x
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 3, 2025
JPNIC को लेकर भी उठाए सवाल
जहां सरकार ने JPNIC का संचालन लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को सौंपा है, वहीं अखिलेश यादव ने इस फैसले को तंज के लहजे में घेरा है। “मुझे खुशी है कि JPNIC को LDA को दे दिया गया है, लेकिन LDA का काम नक्शे पास करना है, संस्थान चलाना नहीं।”
“मुझे खुशी इस बात की कि JPNIC को LDA को दे दिया गया है चलाने के लिए लेकिन LDA का काम है नक्शे पास करने का, चलाने का नहीं।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, आजमगढ़ pic.twitter.com/e15EZBKAwj
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 3, 2025
संविधान और रोजगार को लेकर बीजेपी पर हमला
उन्होंने बीजेपी पर संविधान के मूल्यों से भटकने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “मुझे दु:ख है इस बात का कि संविधान के रास्ते पर भारतीय जनता पार्टी नहीं चल रही है।” साथ ही, रोजगार व्यवस्था को लेकर वादा करते हुए कहा कि, “समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आउटसोर्स की व्यवस्था खत्म होगी।”
“मुख्यमंत्री जी ने अपना जो गोरखपुर लिंक बनाया वह भी सिक्स लेन का नहीं बनाया। शायद इतना महंगा कोई एक्सप्रेसवे नहीं बना।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, आजमगढ़ pic.twitter.com/3U7fm9GNUx
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 3, 2025
पीडीए का एजेंडा और चुनावी आत्मविश्वास
सभा के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि अब S.P. का पूरा फोकस PDA यानी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग की एकता पर है। उन्होंने कहा कि “हमारे बहुत सारे साथी सुझाव दे रहे थे कि इस नए कार्यालय का नाम क्या हो। यह ‘PDA भवन’ के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि पीडीए की एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी।” अखिलेश ने जोर देते हुए यह भी कहा कि “सामाजिक न्याय की स्थापना का संकल्प ही हमारे PDA परिवार को सम्मान दिलाने का काम करेगा।”
लोकसभा जीत को विधानसभा जीत का संकेत बताया
अखिलेश यादव ने सपा की हालिया लोकसभा प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि, “इतिहास बताता है कि जो लोकसभा जीतता है वही विधानसभा जीतता है। PDA की रणनीति और इंडिया गठबंधन की ताकत ने सपा को यूपी में नंबर वन बनाया है।”