Site icon Hindi Dynamite News

Agra Police Encounter: आगरा में दो अलग-अलग मुठभेड़, कई आरोपी पुलिस फायरिंग में घायल; जानिए पूरा मामला

आगरा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Agra Police Encounter: आगरा में दो अलग-अलग मुठभेड़, कई आरोपी पुलिस फायरिंग में घायल; जानिए पूरा मामला

आगरा: आगरा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें पुलिस की गोली से तीन आरोपी घायल हुए हैं, जबकि दो फरार हो गए। दोनों मामलों में हथियार, प्रतिबंधित मांस और वाहन बरामद किए गए हैं।

रकाबगंज में मांस तस्करों से मुठभेड़

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,रकाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालूगंज इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध स्कूटी सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। थोड़ी दूर जाने पर उनकी स्कूटी फिसल गई और गिरने के बाद एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा आरोपी फरार

गिरफ्तार आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और एक बोरी में प्रतिबंधित गौमांस बरामद हुआ है। वहीं, दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

खतौली-बिचपुरी लिंक रोड पर दूसरी मुठभेड़

दूसरी बड़ी कार्रवाई थाना जगदीशपुर पुलिस ने की। खतौली बिचपुरी लिंक रोड पर पथौली नहर के पास तीन संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा आरोपी फरार हो गया है।

पुलिस की सतर्कता और तत्परता की सराहना

एसीपी लोहा मंडी मयंक तिवारी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने हथियार और बाइक भी बरामद कर ली हैं। इन दोनों मुठभेड़ों से साफ है कि आगरा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है। दोनों ही घटनाओं में पुलिस की सतर्कता और तत्परता की सराहना हो रही है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के आगरा में अपराधियों के हौसलें लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इन्हीं अपराधों पर रोक लगाने के लिए आगरा पुलिस अलर्ट मोड़ में है। जिसके चलते ही लगातार कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version