रायबरेली में कुत्तों के हमले से बारहसिंघा हिरन घायल, गांव वालों ने किया रेस्क्यू

रायबरेली के परशदेपुर कस्बे में जंगल से भटक कर आए एक घायल बारहसिंघा हिरन की जान ग्रामीणों की सूझबूझ और वन विभाग-पुलिस की तत्परता से बच गई। कुत्तों के हमले में घायल हिरन को इलाज के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 January 2026, 6:09 AM IST

Raebareli: रायबरेली जिले के परशदेपुर कस्बे में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल से भटक कर एक बारहसिंघा हिरन आबादी क्षेत्र में आ गया। जंगल से निकलते ही गांव के कुछ कुत्तों ने हिरन पर झुंड बनाकर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुत्तों के हमले से बचने के लिए हिरन इधर-उधर भागता रहा।

कुत्तों से घिरा तो गांव वालों ने दिखाई हिम्मत

जब आसपास के लोगों ने देखा कि कुत्ते झुंड बनाकर बारहसिंघा हिरन को दौड़ा रहे हैं, तो गांव वाले लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया। ग्रामीणों की हिम्मत और तत्परता से हिरन की जान बच सकी। घायल हालत में भागता हुआ हिरन गांव के कोटेदार मुश्ताक के घर में घुस गया।

कमरे में किया सुरक्षित

हिरन के घर में घुसते ही कोटेदार के परिवार ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे एक कमरे में सुरक्षित बंद कर दिया, ताकि वह दोबारा कुत्तों के हमले का शिकार न हो। इसके बाद तुरंत पुलिस और वन विभाग को मामले की सूचना दी गई।

पुलिस और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही परशदेपुर चौकी इंचार्ज मोहित शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। वन दरोगा अभिषेक सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बारहसिंघा का प्राथमिक उपचार करवाया गया। डॉक्टर द्वारा इलाज के बाद हिरन की हालत में सुधार हुआ।

इलाज के बाद जंगल में छोड़ा गया

वन विभाग की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ इलाज के बाद बारहसिंघा हिरन को पास के सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस और वन विभाग ने तालमेल के साथ काम किया, जिससे एक दुर्लभ वन्य जीव की जान बच सकी।

ग्रामीणों ने की सराहना

इस घटना के बाद आसपास के गांवों में पुलिस, वन विभाग और ग्रामीणों की खूब सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि समय रहते अगर सभी ने मिलकर प्रयास न किया होता, तो हिरन की जान नहीं बच पाती।

वन दरोगा का बयान

परशदेपुर के वन दरोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से घायल बारहसिंघा की सूचना मिली थी। टीम तुरंत मौके पर पहुंची, इलाज कराया गया और बाद में उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 January 2026, 6:09 AM IST