Video: मुजफ्फरनगर में बीकॉम छात्र ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर 100 करोड़ की ठगी, जानें कैसे हुआ खुलासा

जिले में बीकॉम पास एक युवक ने इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम पर दो साल में 5000 से ज्यादा लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी की।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 October 2025, 7:54 PM IST

मुजफ्फरनगर जिले में एक हैरान कर देने वाला आर्थिक घोटाला सामने आया है। बीकॉम का छात्र रहा अमित कुमार नामक युवक ने अपनी पत्नी वंदना और कुछ साथियों के साथ मिलकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर 5000 से अधिक लोगों से लगभग 100 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। आरोपी ने सेनेमी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को 16% रिटर्न का झांसा दिया और निवेश करवाया। अमित कुमार ने दो साल पहले यह कंपनी रजिस्टर करवाई थी। उसका दावा था कि वह निवेशकों को 16 प्रतिशत सालाना रिटर्न देगा। शुरुआत में कुछ निवेशकों को रिटर्न देकर उसने लोगों का विश्वास जीता और धीरे-धीरे हजारों लोगों को अपने जाल में फंसा लिया। पुलिस के अनुसार, अमित ने पहले एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में काम किया था, जहां से उसे इस तरह की योजनाओं की जानकारी मिली।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 8 October 2025, 7:54 PM IST